कासगंज. शादी के खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक युवक ने डीजे बंद कराने को लेकर 3 लोगों को कार से रौंद दिया. घटना में दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई. तीनों की मौत से दूल्हे पक्ष में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बाल बाल बचे! 33 हजार वोल्ट की लाइन वाले पोल से टकराई पिकअप, देखते ही देखते आग का गोला बनी गाड़ी, लाखों का सामान जलकर खाक, चालक…
बता दें कि पूरा मामला गंजडुंडवारा के एक गेस्ट हाउस का है. जहां शादी समारोह चल रहा था. इसी बीच एक युवक ने डीजे बंद करने के लिए कहा तो दूल्हे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद युवक गुस्से में गेस्ट हाउस से बाहर निकल गया. उसके बाद वह कार में सवार होकर गेस्ट हाउस से बाहर निकला. इस दौरान युवक ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के ताऊ, मौसा और चाचा को गाड़ी से रौंद दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘किसी भी संदिग्ध का नाम वोटर लिस्ट में न हो…’, CM योगी ने SIR को लेकर दिए कड़े निर्देश, कहा- पुराने वोटर का नाम कटना नहीं चाहिए
घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान सुरेश चंद्र (55), गिरीश चंद्र (50) और बृजेश (50) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


