चंडीगढ़। दिसंबर जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में जालंधर अर्बन के जमशेर से कुलदीप मानक, जंडियाला से मनु मोहन, जालंधर रूरल (नॉर्थ) के पतारा से मनजीत सिंह, चोलंग से मनजीत सिंह, जंडू सिंघा से संदीप कुमार, ब्रह्मश्रिष्टा से बिशन कुमार, वडाला से प्रीति ढांडा, बरियाना से सुखविंदर सिंह, धालीवाल से बेबी, जुधियाना रूरल के निल्लों खुदंर्द से सुखविंदर लाल, मंगत से बलकार सिंह, मटेवाड़ा से बलजिंदर कौर, चकसरवां नॉर्थ से दलजिंदर कौर, किला रायपुर से हरजिंदर कौर, दांदरा से पुष्पिंदर सिंह, गिल से सुनील कुमार, हंबरन से बलवंत सिंह, आलमगीर से कुलवंत कौर हैं।
वहीं, अमृतसर रूरल के जहांगीर से अमरजीत सिंह, खासा से पुरुषोतम सिंह, वरपाल कलां से हरप्रीत सिंह, खुशियां से राजेश कुमार, मुरादपुरा से संदीप हस्तीर, विचोया से सतिंदर सिंह, अजनाला से स्वर्ण सिंह, चमिवारी से मनजीत कौर, रामदास से मरियम, जसरोर से धरम सिंह, ओथियां से गुरमीत सिंह, अटारी से सिमरनजीत कौर, चोगवान से सहतर सिंह, हर्ष छीना से लखबीर कौर को लगाया गया है।

इसके अलावा अमृतसर रूरल 2 (मजीठा) के तरसिका से सरबजीत कौर, कत्थुनंगल सुनंगल से संजीव सिंह, भंगाली कलां से राजविंदर कौर, मजीठा से कंवरशेर सिंह, बंडाला से मंदीप कौर, टंगरा से करमजीत कौर, जंडियाला गुरु से किरणजोत कौर को लगाया गया है।
- ‘घूस मांगने पर जाएगी थानेदार की नौकरी’, सदन में डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, कहा- मेरा नाम सम्राट चौधरी है….
- खेत में मर्दों के सामने कपड़े उतारने लगी महिलाएं, नजारा देख उल्टे पांव भागे, VIDEO वायरल
- शादी, खुशियां और मातमः DJ बंद करने को लेकर हुआ विवाद, फिर युवक ने दूल्हे के 3 रिश्तेदारों को सुला दी मौत की नींद
- मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान इंडिगो में बम की धमकी,अहमदाबाद में किया गया डायवर्ट
- संसद में ‘अस्सलाम वालेकुम’ के नारे लगे, भड़क गए स्पीकर ओम बिरला, जानें फिर क्या हुआ?


