मुंबई. अगर आप म्यूचुअल फंड में नए सिरे से निवेश की योजना बना रहे हैं तो SBI के इक्विटी फंड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. SBI के कई ऐेस इक्विटी फंड हैं जिनका पिछले 10 का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और उन्होंने इस दौरान 14 फीसदी तक सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया है. हमने यहां पिछले 5 साल और 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर इक्विटी के अलग अलग सेग्मेंट से ऐसे ही 5 बेसट म्यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्हें आगे एसआईपी के लिए चुन सकते हैं.
SBI म्यूचुअल फंड स्टेट बैंक आफ इंडिया और यूरोप के एक बड़े एसेट मैनेजमेंट कंपनी AMUNDI के बीच का ज्वॉइंट वेंचर है. AMUNDI दुनिया की लीडिंग फंड मैनेजर कंपनियों में शामिल है. SBI म्यूचुअल फंड की शुरूआत 1987 में हुई थी. यह भारत में टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. SBI मैग्नम टैक्स गेन फंड, SBI मैग्नम इक्विटी ESG फंड और SBI लॉर्ज एंड मिडकैप फंड देश के सबो पुराने 9 म्यूचुअल फंडों में शामिल हैं जो 1993 के पहले निवेश के लिए उपलब्ध थे. यह इक्विटी के अलावा डेट और हाइब्रिड सेग्मेंट में भी फंड आफर कर रही है. अलग अलग कटेगिरी में टॉप परफॉर्मर फंड
SBI ब्लूचिप फंड
- एसेट: 22,742.50 करोड़ (30 सितंबर, 2019 तक)
- एक्सपेंस रेश्यो: 1.68% (30 सितंबर, 2019 तक)
- लांच डेट: 14 फरवरी, 2006
- लांच के बाद से रिटर्न: 10.84%
- 5 साल का रिटर्न: 9.77%
- 10 साल का रिटर्न: 12.13%
SIP: 10 साल में वैल्यू
योजना में जिन्होंने मंथली 5 हजार रुपये की SIP की होगी, उसका निवेश 10 साल बाद 11.7 लाख रुपये हो गया होगा. इसमें ब्याज से होने वाला फायदा 5.71 लाख रुपये है.
SBI मैग्नम मल्टीकैप फंड
- एसेट: 8,073 करोड़ (30 सितंबर, 2019 तक)
- एक्सपेंस रेश्यो: 1.81% (30 सितंबर, 2019 तक)
- लांच डेट: 29 सितंबर, 2005
- लांच के बाद से रिटर्न: 11.16%
- 5 साल का रिटर्न: 11.58%
- 10 साल का रिटर्न: 12.06%
SIP: 10 साल में वैल्यू
योजना में जिन्होंने मंथली 5 हजार रुपये की SIP की होगी, उसका निवेश 10 साल बाद 11 लाख रुपये हो गया होगा. इसमें ब्याज से होने वाला फायदा 4.99 लाख रुपये है.
SBI लॉर्ज & मिडकैप फंड
- एसेट: 2659 करोड़ (30 सितंबर, 2019 तक)
- एक्सपेंस रेश्यो: 2.08% (30 सितंबर, 2019 तक)
- लांच डेट: 28 फरवरी, 1993
- लांच के बाद से रिटर्न: 14.07%
- 5 साल का रिटर्न: 9.90%
- 10 साल का रिटर्न: 12.56%
SIP: 10 साल में वैल्यू
योजना में जिन्होंने मंथली 5 हजार रुपये की SIP की होगी, उसका निवेश 10 साल बाद 12 लाख रुपये हो गया होगा. इसमें ब्याज से होने वाला फायदा करीब 6 लाख रुपये है.
SBI मैग्नम मिडकैप फंड
- एसेट: 3456 करोड़ (30 सितंबर, 2019 तक)
- एक्सपेंस रेश्यो: 1.99% (30 सितंबर, 2019 तक)
- लांच डेट: 29 मार्च, 2005
- लांच के बाद से रिटर्न: 14.20%
- 5 साल का रिटर्न: 6.93%
- 10 साल का रिटर्न: 13.83%
SIP: 10 साल में वैल्यू
योजना में जिन्होंने मंथली 5 हजार रुपये की SIP की होगी, उसका निवेश 10 साल बाद 13 लाख रुपये हो गया होगा. इसमें ब्याज से होने वाला फायदा करीब 6.96 लाख रुपये है.
सोना-चांदी के दाम धड़ाम… इससे अच्छा नहीं मिलेगा खरीदने का मौका