Bihar Assembly Winter Session: 18वीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन था। पिछले 3 दिनों के मुकाबले आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली। हांलाकि इस विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा में मौजूद नहीं थे। सदन से तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर जदयू ने सवाल उठाते हुए हमला बोला है।
तेजस्वी कभी गंभीर नहीं रहे- श्याम रजक
जदयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि, वे (तेजस्वी) पहले भी कभी गंभीर नहीं रहे थे, आज भी गंभीर नहीं हैं, और आगे भी गंभीर नहीं होंगे। उनका काम बिहार की जनता के हित में नहीं है, उनका सिर्फ परिवार के हित में काम होता है।
श्याम रजक ने आगे कहा कि, परिवार के लिए जितना करना था, वह कर चुके हैं। अब वह ऐशो-आराम में गए गए हैं। कब आएंगे कब नहीं आएंगे यह उनका काम है। वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले पर श्याम रजक ने कहा कि, यह न्यायालय का मामला है, पुराना मामला है। न्यायालय के मामले पर हम लोग टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
तेजस्वी हताश और निराश- श्रवण कुमार
वहीं, जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और वाद-विवाद होगा। हम तो विपक्ष से यही कहेंगे कि आप सही सवाल लाइए और सरकार सही सवाल का सही जवाब देगी।
जब उनसे पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में कम सक्रिय दिख रहे हैं। इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष थोड़ा हताश और निराश हैं। जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया। बिहार की जनता ने उन पर भरोसा नहीं किया, इसलिए थोड़ा निराश हैं। सदन की कार्यवाही में जितना हिस्सा लेना चाहिए उतना नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘घूस मांगने पर जाएगी थानेदार की नौकरी’, सदन में डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, कहा- मेरा नाम सम्राट चौधरी है….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


