Bihar Assembly Winter Session: 18वीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन था। पिछले 3 दिनों के मुकाबले आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली। हांलाकि इस विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा में मौजूद नहीं थे। सदन से तेजस्वी की गैरमौजूदगी इस समय मुद्दा बना हुआ है। सत्ता पक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर राजद और तेजस्वी पर हमलावर नजर आ रहे हैं।
कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा- मैथिली ठाकुर
इस बीच अलीनगर से बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर ने सदन में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है। मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि, उनको (तेजस्वी) होना चाहिए था। हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा था सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमें लगे कि ये ठोस बात है, ताकि हमारे नेता उसका जवाब दे। मेरा आज पहला वाद विवाद वाला दिन था, जो मैंने खुद देखा। मैं सब ध्यान से सुन रही थी, ऐसा लगा बहुत मेहनत करनी की जरूरत है।
जनता ने उन्हें दिया जवाब- नितिन नबीन
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि, जनता ने उन्हें (विपक्ष) इतना स्पष्ट संदेश दिया है। वो (तेजस्वी यादव) ना पहले सदन में थे ना सड़क पर थे, तो जनता ने उन्हें जवाब दिया है। न्याय के साथ विकास होगा।
ये भी पढ़ें- बगहा: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम का भारी विरोध, ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को किया जाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


