Rajasthan News: एसएमएस अस्पताल में अब तक ओपीडी की सुविधा एक ही समय में मिल रही थी। गर्मियों में सुबह 8 से दोपहर 2 और सर्दियों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित था, लेकिन अब चिकित्सा विभाग के निर्देश पर मरीजों को राहत देने के लिए शाम को भी अलग से ओपीडी चलाई जाएगी।

इस संबंध में एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी की ओर से जारी किए गए इन आदेशों के तहत इमरजेंसी परिसर में संचालित होने वाली इस ओपीडी का समय शाम छह से रात नौ बजे तक निर्धारित किया गया है। यह ओपीडी फिलहाल इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. आरके जैन के चैंबर में ही संचालित की जाएगी।
फिलहाल इस ओपीडी में सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द और अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों को ही देखा जाएगा। जिसमें सिर्फ जनरल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ही अपनी सेवाएं देंगे। जबकि अन्य विभागों और सुपर स्पेशियलिटी के डॉक्टरों को इसमें शामिल नहीं किया गया।
इसलिए पड़ी शाम की ओपीडी की जरूरत
सुबह ओपीडी समय के अलावा शाम को भी ओपीडी चलाए जाने की प्रमुख वजह है, दोपहर में ओपीडी के बाद इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ देर रात तक बनी रहती है। दरअसल ओपीडी का समय खत्म होने के बाद एसएमएस की पुरानी इमरजेंसी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। शाम 6 से रात 12 बजे तक यहां मरीजों की भारी भीड़ रहती है। हाल ही में प्रमुख शासन सचिव ने रात साढ़े 8 बजे अचानक इमरजेंसी का दौरा किया तो हालात देखकर हैरान रह गई।
उन्होंने गंभीर और सामान्य मरीजों के लिए अलग-अलग व्यवस्था का सुझाव दिया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- लखपति बनने के लालच में बन गए चोर, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब जेल में पिसेंगे चक्की
- RBI Repo Rate Cut: आरबीआई ने दिया आम लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट, रेपो रेट में की 0.25% की कटौती, होम और कार लोन हुआ सस्ता
- T20 में मेडन ओवर फेंका… अब चटकाए 600 विकेट… टी20 में इस खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सभी हैरान
- बीजेपी विधायक के पीए को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस
- पटना में नगर निगम ने 953 बेड वाला रैन बसेरा किया गया तैयार, फ्री खाना और महिलाओं के लिए खास इतंजाम, बस देना होगा मोबाइल नंबर और आधार कार्ड

