चंडीगढ़। जिला परिषद चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में निष्पक्ष चुनाव के लिए सैंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की तैनाती की मांग की गई है।
हाईकोर्ट ने अब इस मामले में याचिका पक्ष द्वारा राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गई शिकायत की प्रति ऑन रिकॉर्ड लाने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए पूर्व मंत्री व वरिष्ठ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पटियाला, जिला परिषद चुनाव का हॉट स्पॉट है।
अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्ताधारी दल पब्लिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिन ही एक ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि विपक्ष के उम्मीदवारों को नॉमिनेशन दाखिल करने से रोका जाए। याची पक्ष ने कहा कि याचिका की कापी चुनाव आयोग को भेंजी गई है। याची ने कहा कि ऑडियो की जांच करवाई जाए ताकि पता चल सके कि यह सच है या फर्जी। वहीं, पंजाब सरकार ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याची पूर्व मंत्री है और यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं।

- चंपावत हादसे में 5 लोगों की मौत पर CM धामी ने जताया दुख, अधिकारियों को घायलों के इलाज कराने के दिए निर्देश
- घर छोड़ने के 20 दिन बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया में डाला एक और पोस्ट, लालू यादव के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बातें
- शिक्षा व्यवस्था पर सवाल: मेहनत की, परीक्षा दी, रिजल्ट में मिला शून्य! यहां PG कॉलेज दांव पर सैकड़ों छात्रों का भविष्य
- कफ सिरप मामला: 5 राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा, ED ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा, 118 पर FIR
- साइकिलिंग के दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत


