अमित पाण्डेय, खैरागढ़। गंडई थाना क्षेत्र में रविवार को कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब दो कबाड़ियों ने 5 मजदूरों को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार, सल्लू कबाड़ी के संचालक शबाब मेमन को इस बात पर गुस्सा था कि उसके यहां काम छोड़कर पांच मजदूर दूसरे कबाड़ी के पास काम करने लगे थे. इसी नाराजगी में शबाब मेमन और उसके साथी आसिफ खान ने मजदूरों को रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी. हमले में एक मजदूर का हाथ टूट गया, जबकि अन्य को गंभीर सूजन और अंदरूनी चोटें आईं.

पीड़ित मजदूरों द्वारा गंडई थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद सीसीटीवी फुटेज मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी शबाब मेमन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ और तलाशी के दौरान उसकी जेब से 320 अवैध नशीली गोलियां भी बरामद की गईं.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ-साथ NDPS एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर गुंडागर्दी और नशे के कारोबार में शामिल ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़े.
इन्हें भी पढ़ें:
- पंजाब में अब कालेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- 11 लाख के सोने- हीरे के जेवर की चोरीः CCTV फुटेज ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया, टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
- इन स्टेप्स को फॉलो कर हरे मटर करें फ्रीज, साल भर खाएं सब्जी, पराठे और कचौरी
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर ED की रेड
- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का जंगल भ्रमण, बार नवापारा अभयारण्य में वन्य जीवन का निकट से किया अनुभव…


