IND Vs SA T20 Match: भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के लिए बारबाटी स्टेडियम में टिकट बिक्री शुरू होते ही जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. काउंटर खुलते ही फैंस में टिकट हासिल करने की बेताबी साफ दिखी. स्टेडियम के बाहर पांचों टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. भीड़ इतनी ज्यादा रही कि हालात संभालने के लिए पुलिस को दंगा-नियंत्रण मोड में आना पड़ा.

स्टेडियम प्रबंधन के अनुसार, काउंटर पर केवल 10,000 टिकट ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते सुबह से ही हज़ारों लोग लाइन में नजर आए. कई फैंस तो पिछली शाम से ही 12 घंटे से अधिक समय से टिकट पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकट काउंटर के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, बावजूद इसके कई जगह अव्यवस्था और नाराजगी देखने को मिली.
स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती, CCTV से निगरानी और कंट्रोल रूम में लगातार मॉनिटरिंग का इंतजाम किया गया है. अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि टिकटों की दलाली या भीड़ में गड़बड़ी फैलाने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि बारबाटी स्टेडियम 9 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी करने वाला है, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है.
इन्हें भी पढ़ें:
- इंदौर में फिर कैंसिल हुई फ्लाइट: 2 दिनों से परेशान रहे यात्री, सामने आई ये वजह
- Update: अदालत ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, पुलिस कस्टडी में होंगे मां के अंतिम संस्कार में शामिल…
- ‘तेजस्वी को बिहार और जनता की कोई चिंता की नहीं’, सत्र के बीच तेजस्वी की यूरोप यात्र पर बोले जदयू विधायक उमेश कुशवाहा
- अब खान-पान की परंपरा भी बनेगी ब्रांड, उत्तर प्रदेश में शुरू होगी एक जनपद-एक व्यंजन की नई पहल
- ‘गांधी ने जिस नए और ज्यादा न्यायपूर्ण वर्ल्ड ऑर्डर का अंदाजा लगाया था..वो आज बन रहा है ‘, राजघाट पर पुतिन का संदेश


