IND Vs SA T20 Match: भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के लिए बारबाटी स्टेडियम में टिकट बिक्री शुरू होते ही जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. काउंटर खुलते ही फैंस में टिकट हासिल करने की बेताबी साफ दिखी. स्टेडियम के बाहर पांचों टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. भीड़ इतनी ज्यादा रही कि हालात संभालने के लिए पुलिस को दंगा-नियंत्रण मोड में आना पड़ा.

स्टेडियम प्रबंधन के अनुसार, काउंटर पर केवल 10,000 टिकट ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते सुबह से ही हज़ारों लोग लाइन में नजर आए. कई फैंस तो पिछली शाम से ही 12 घंटे से अधिक समय से टिकट पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकट काउंटर के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, बावजूद इसके कई जगह अव्यवस्था और नाराजगी देखने को मिली.

स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती, CCTV से निगरानी और कंट्रोल रूम में लगातार मॉनिटरिंग का इंतजाम किया गया है. अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि टिकटों की दलाली या भीड़ में गड़बड़ी फैलाने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बारबाटी स्टेडियम 9 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी करने वाला है, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है.

इन्हें भी पढ़ें: