IND vs SA 3rd ODI, Team India Predicted Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे विशाखापट्टनम में होने जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव दिख सकते हैं. दूसरा वनडे भारत ने गंवा दिया था, जिसमें 2 खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप हुए थे. अब माना जा रहा है कि इन्हीं खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आइए जानते हैं फाइनल में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन.

IND vs SA 3rd ODI, Team India Predicted Playing XI: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का रोमांच चरम पर है. तीन मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया है, ऐसे में तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज डिसाइडर होगा. शनिवार को ACA-VDCA स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला मेजबान भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि इसी मैच पर सीरीज का नतीजा निर्भर है. इससे पहले वो टेस्ट सीरीज हार चुकी है तो दबाव ज्यादा है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. यही वजह है कि वो एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी. दूसरे वनडे में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव तय माने जा रहे हैं.

पहला बदलाव- यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है!

पहला बदलाव ओपनिंग जोड़ी में दिख सकता है, क्योंकि बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल दोनों मैचों में जल्दी आउट हुए और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, ऐसे में उनका बाहर बैठना तय माना जा रहा है. उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि वह इस भूमिका में पहले भी सफल रहे हैं. अगर यशस्वी बाहर होते हैं, तो टीम में एक स्लॉट खाली होगा, जहां तिलक वर्मा या ऋषभ पंत में से किसी एक को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है, फिलहाल तिलक वर्मा की दावेदारी मजबूत दिख रही है.

दूसरा बदलाव- प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं

दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में दिख सकता है. खराब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं. पिछले दोनों मैचों में उन्होंने निराश किया था. रांची वनडे में 6.54 की इकोनॉमी रेट से 48 रन खर्च किए थे, जबकि रायपुर वनडे में कृष्णा ने 8.2 ओवरों में 85 रन लुटाए थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर कृष्णा पूरे 10 ओवर करते तो, शायद वो शतकीय आंकड़ा भी छू लेते. रायपुर वनडे में अफ्रीकी बैटर्स ने उन्हें खूब टारगेट किया था. कप्तान केएल राहुल भी उनकी खराब गेंदबाजी के चलते काफी खफा नजर आए थे. माना जा रहा है कि उनकी जगह प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो सकती है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई देते हैं.

टॉप ऑर्डर में रोहित, विराट, रितुराज जैसे स्टार…

रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारी का आगाज कर सकते हैं. नंबर 3 पर विराट का खेलना तय है, जिन्होंने आखिरी दोनों वनडे में शतक ठोके हैं. नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ एक अहम भूमिका निभाएंगे. दूसरे वनडे में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार 105 रनों की पारी खेली थी, इसलिए तीसरे मैच में भी उनसे बड़ी पारी की अपेक्षा होगी. नंबर 5 पर तिलक वर्मा या फिर ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं.

3 ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं

नंबर-6 पर युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को उतारा जा सकता है, जो बड़े शॉट लगाने और मीडियम पेस गेंदबाजी दोनों में कप्तान के लिए विकल्प बढ़ाते हैं. स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के खेलने की उम्मीद है. वहीं तेज गेंदबाजी का दारोमदार हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह पर रहेगा.

तीसरे वनडे में ऐसी होगी भारत की Playing XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा/ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

इन्हें भी पढ़ें: