Bihar News: बिहार की समस्तीपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बारात निकलने से महज कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके साथ ही खुशियों से भरा माहौल मातम में बदल गया। पूरी घटना कल गुरुवार शाम सिरसी गांव की है।
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दोस्तों के साथ शराब पीते वक्त बातचीत के दौरान किसी ने उसकी पुरानी प्रेमिका का नाम ले लिया, जिससे वह अचानक बेचैन हो गया और फिर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सदमे में दूल्हे के माता-पिता
मृतक दूल्हे सुजीत की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में तय हुई थी। सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं, 30 नवंबर को सत्यनारायण पूजा और मुंडन, 3 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी और गुरुवार को प्रीतिभोज के बाद रात में बारात जाने का कार्यक्रम था। लड़की पक्ष ने भी दूल्हे और बारात के स्वागत में पंडाल, लाइट और बैंड-बाजा सब सजा लिया था। लेकिन अचानक दूल्हे के मौत की खबर सुनकर दोनों तरफ अब सन्नाटा छा गया है। शादी से ठीक पहले बेटे की मौत से सुजीत के पिता और माता समेत पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
करीबियों की मानें तो सुजीत इस शादी से खुश नहीं था। दो साल पहले आलमपुर कोदरिया में हुई रमेश हत्याकांड में वह आरोपी भी था, कोर्ट में सरेंडर कर उसने जेल काटी और महज एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। मिली जानकारी के अनुसार उसे अपनी पसंद की लड़की से दूर करने और परिवार के दबाव में यह रिश्ता कायम करने के लिए मजबूर किया गया था। जेल से लौटने के बाद भी वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इस बीच बारात निकलने से ठिक पहले शराब के नशे में जब उसकी पुरानी प्रेमिका की बात छिड़ी तो वह टूट गया और अपनी जान दे दी।
उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि, इस संदर्भ में कोई लिखित सूचना अभी नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। यह आत्महत्या है या किसी ने उसे उकसाया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


