बरेली. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. घटना में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- 2 महिलाएं, सूनसान रास्ता और… युवकों ने छेड़छाड़ कर किया गंदा काम, विरोध करने पर कर दी सारी हदें पार

बता दें कि घटना अलीगंज-सिरौली मार्ग पर खैलम देह जागीर गांव के पास उस वक्त घटी, जब आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सिरौली की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश के 20 अस्पतालों को मिली बजट की संजीवनी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 13.46 करोड़ रुपए के बजट को दी मंजूरी

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतकों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मरने वालों की पहचान रूपकिशोर (35) और ट्रैक्टर चालक धनुषपाल के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.