ODISHA NEWS: जाजपुर। पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. अलकुंड थाना परिसर में ही इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (IIC) देबाशीष सत्पथी और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) प्रकाश कुमार सिंह के बीच जोरदार बहस के बाद हाथापाई तक हो गई. घटना सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को थाने से हटाकर जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है. साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, विवाद दहेज प्रताड़ना के एक केस की क्लोजर रिपोर्ट को लेकर शुरू हुआ. IIC सत्पथी ने ASI सिंह को बासुदेवपुर गांव की महिला द्वारा दर्ज दहेज मामले की रिपोर्ट तैयार करने और जमा करने के लिए कहा था. लेकिन जब IIC ने रिपोर्ट मांगी, तो ASI ने कथित तौर पर ऊंची आवाज में जवाब दिया. इसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

बताया जा रहा है कि IIC ने अन्य पुलिसकर्मियों के सामने ही ASI को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

जाजपुर SP यश प्रताप श्रीमल ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए कहा है कि थाने के अंदर इस तरह की हरकत पूरी पुलिस छवि को कलंकित करती है, इसलिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इधर स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं. उनका कहना है—“जब कानून-व्यवस्था संभालने वाली पुलिस ही थाने के अंदर लड़ाई करेगी, तो आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा?”

इन्हें भी पढ़ें: