भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और नई दिल्ली वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा भारत-चीन सीमा के पास उत्तर-सिक्किम से अंतर्राष्ट्रीय महिला बाघ तस्कर मांगचेन-लाचुंगपा की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण सफलता बताया है। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई है। इस सफल कार्यवाही में शामिल एसटीएसएफ के दल को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

CM डॉ. मोहन ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वन्य अपराध के मामलों में 10 वर्ष से गायब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तस्कर को सिक्किम से गिरफ्तार करना बड़ी सफलता है। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में बाघों सहित सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

STR में बाघ, पेंगोलिन के शिकार और बाघ की हड्डियों की तस्करी में थी शामिल

उल्लेखनीय है कि साल 2015 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम में बाघ और पेंगोलिन के अवैध शिकार और बाघ की हड्डियों और पेंगोलिन के स्केल की नेपाल के रास्ते चीन में अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था। यांगचेन लाचुंगपा की निरंतर तलाश की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता के कारण वन मुख्यालय ने इसे स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) को विवेचना के लिए सौंप दिया। एसटीएसएफ ने एक संगठित एवं अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

भारत से लेकर नेपाल, भूटान और चीन तक फैला है व्यापार 

यांगचेन लाचुंगपा अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्करी गिरोह की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ है। यांगचेन लाचुंगपा के गिरोह के कई देशों में फैले नेटवर्क को देखते हुए भारत सरकार के अनुरोध पर इंटरपोल ने यांगचेन लाचुंगपा के खिलाफ रेड नोटिस भी जारी किया ताकि उसे किसी भी देश में सबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसी गिरफ्तार कर सके।

गिरफ्तारी से बचने दे रही थी चकमा

यांगचेन लाचुंगपा लगातार गिरफ्तारी से बचने एजेंसियों को चकमा दे रही थी। लेकिन आखिरकार 2 दिसम्बर को मध्यप्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और केंद्र सरकार की वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली की संयुक्त टीम ने अत्यंत दुर्लभ परिस्थितियों में 7 डिग्री तापमान क्षेत्र में पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की। 

सिक्किम पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी

तस्कर की गिरफ्तारी की इस कार्यवाही में सिक्किम पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह वन अपराध प्रकरण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह देश का पहला मामला है, जिसमें शिकारियों, कूरियर, बिचौलिये और तस्करों सहित 31 व्यक्तियों के पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके पहले गिरफ्तार सभी आरोपियों को सजा भी हो चुकी है। प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H