मेरठ. एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. एक अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस वालों ने अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वालों की करतूत की पोल खुल गई. अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस की हरकत से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सत्ताधारियों के दल और उनके संगी-साथी… SIR के बीच अखिलेश यादव ने रखी दी बड़ी मांग, जानिए आखिर क्या चाहते हैं सपा सुप्रीमो
बता दें कि पूरा मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दुकान के सामने अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस वालों की पोल तब खुल गई, जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई. फुटेज में देखने मिला कि पुलिस वालों ने लाश को ई-रिक्शा से उतारकर दुकान के सामने रखा और फिर ई-रिक्शा मौके से चला गया.
इसे भी पढ़ें- 7 फेरे… 7 माह… ख़त्म हुई छोटी सी कहानी! पति की मौत का तनाव नहीं झेल पाई पत्नी, बाथरूम में जाकर लगाई फांसी
वहीं जांच में बात सामने आई कि नौचंदी थाना के एल ब्लॉक चौकी में तैनात सिपाही राजेश कुमार और होमगार्ड ने शास्त्री नगर से शव को उठाकर लोहिया नगर थाना क्षेत्र की दुकान के बाहर फेंककर फरार हो गए थे. इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि चौकी इंचार्ज ने ऐसा करने के लिए कहा था. मामले में पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज और दोनों पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


