जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने SIR अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बूथ 336, 337, 338 और 339 का निरीक्षण कर मतदाता सूची अपडेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज होना जरूरी

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज होना जरूरी है। किसी का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नहीं होना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है तो एक साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

READ MORE: जमीन के लिए खूनी खेल: भतीजे ने उतारा चाचा को मौत के घाट, लंबे समय से चल रहा था विवाद

एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा करें

उन्होंने जनता से अपील की कि एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा करें, ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। बीएलओ के साथ सहयोग करते हुए प्रपत्र का डिजिटाइजेशन भी सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, नायब तहसीलदार राहुल यादव और अन्य बीएलओ मौजूद रहे।

READ MORE: हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की काटकर लगाई गई आग, महेश दास बोले- बिस्तर पर जलती आग फेंकी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी विधायकों और सांसदों के साथ ज़िला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारियों और नगरपालिका के अध्यक्षों को SIR के कार्यक्रम में जुट जाने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विदेशी मूल खास तौर पर बांग्लादेशी और रोहंगिया मूल के किसी भी संदिग्धों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए।