अमृतसर। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी पर तीखे राजनीतिक हमले किए।
धालीवाल ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी, जो अब ‘भाजपा का कांग्रेसी विंग’ हैं, का चेहरा एक-एक करके बेनकाब हो रहा है। ‘आप’ नेता ने कहा कि भाजपा के इसी कांग्रेसी विंग के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी ने गंग नहर के 100 साल पूरे होने पर जश्न मनाने का कार्यक्रम बनाया था, जहां भाजपा के केंद्रीय मंत्री भी बढ़ चढ़कर पहुंच रहे थे।
धालीवाल ने इतिहास के पन्ने पलटते हुए कहा कि गंग नहर का इतिहास जग-जाहिर है। यह नहर उस समय के बीकानेर के राजा गंगा सिंह को देश की पीठ में छुरा मारने और अंग्रेजों की चापलूसी करने के बदले ईनाम के तौर पर दी गई थी। अंग्रेजों ने फिरोजपुर के पास सतलुज दरिया में से यह नहर निकालकर राजस्थान को तोहफे में दी थी, जो पंजाब के हकों पर सरेआम डाका था।

धालीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा का यह कांग्रेसी विंग कई दशकों से पंजाब और पंजाबियों के हकों पर डाका मारने का काम करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को, जब 1925 में शुरू हुई इस नहर को 100 साल पूरे हुए हैं, तो इस लूट का जश्न मनाकर इन्होंने पंजाबियों के पुराने जख्मों पर एक बार फिर नमक छिड़कने का घिनौना काम किया है।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहेब ने जीवनपर्यंत शिक्षा, समानता और…
- 70 साल तक सत्ता में काबिज रही कांग्रेस, फिर भी दलित और समाज की नहीं मिल पाया सम्मान और अधिकार, जानें और क्या बोले दिलीप जयसवाल
- रिटेल इन्वेस्टर्स बनाम विदेशी बिकवाली: क्या घरेलू इन्वेस्टर्स ने बाजार को बचाया? यहां है पूरी कहानी
- पंजाब में 14 गांवों की पंचायतों ने खोला मोर्चा, 10 दिसंबर को विरोध की तैयारी
- बंगाल के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय हुए ओवैसी,AIMIM ने TMC को मात देने के लिए बनायी योजना


