कुंदन कुमार/पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए इस बयान कि हर भारतीय का संविधान खतरे में है पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि संविधान का वास्तविक सम्मान अगर किसी ने किया है तो वह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। चौधरी ने याद दिलाया कि पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने सदन में जाकर संविधान को नमन किया था। उनके नेतृत्व में अंबेडकर की उस कल्पना को साकार किया जा रहा है जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सम्मान पहुंचे।

पुतिन डिनर विवाद पर प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को नहीं बुलाए जाने को लेकर उठे विवाद पर चौधरी ने कहा कि कुछ नेता विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली राजनीति करते हैं। इसलिए ऐसे कूटनीतिक मंचों पर उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता।

टीएमसी विधायक की घोषणा पर हमला

टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा पर मंत्री ने कहा कि बंगाल में यह मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। इससे अराजकता फैलाने की कोशिश हो रही है और जनता इसका जवाब आने वाले चुनावों में देगी।

इंडिगो संकट और विपक्ष की आलोचना

इंडिगो क्राइसिस पर विपक्ष द्वारा सरकार को विफल बताने पर चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। वह सिर्फ आरोप लगाता है जिनमें दम नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा सत्र चल रहा है और विपक्ष का नेता विदेश में घूम रहा है।

बिहार में बुलडोजर एक्शन पर स्पष्टीकरण

बिहार में लगातार हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर चौधरी ने कहा कि प्रशासन सिर्फ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है। गरीबों के आशियाने नहीं उजाड़े जा रहे कानून के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं।