अनूप मिश्रा, बहराइच. सिस्टम के ‘नकारेपन’ का ही नतीजा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी एक महिला को न्याय नहीं मिल पाया है. 16 साल से महिला के पति ने उसे गुजारा भत्ता नहीं दिया है. वहीं जब महिला ने जिम्मेदारों से मामले की शिकायत की तो ये कहकर पल्ला झांड रहे हैं कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. इस मामले के बाद सिस्टम के कामकाज में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘होमगार्ड जवानों को पहले उपेक्षित किया जाता था…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमारी सरकार ने दैनिक और प्रशिक्षण भत्तों में वृद्धि की

बता दें कि विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र की बालापुर ग्राम पंचायत में एक महिला पिछले 16 वर्षों से न्याय के लिए संघर्ष कर रही है. अदालत के आदेश के बावजूद उसके पति ने गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण महिला को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट ने उसके पति को भरण-पोषण भत्ता देने का आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश का आज तक पालन नहीं किया गया. इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल

महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ बेहद मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों में जीवन बिता रही है. उसने कई बार स्थानीय थाने और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उसे यह कहकर टाल दिया गया कि “हम कुछ नहीं कर सकते.”अब पीड़िता ने उच्च प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है.