मुरादाबाद. शादी का झांसा देकर रेप करने करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया. इतना नहीं युवक के परिजनों ने युवती को धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ सिस्टम के ‘नकारा’ अधिकारी! आदेश के बाद भी 16 साल से पति नहीं दे रहा गुजारा भत्ता, कार्रवाई की बजाय जिम्मेदार झाड़ रहे पल्ला
बता दें कि पूरा मामला भोजपुर थानाक्षेत्र का है. युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि 2017 में जब वह अपने ननिहाल रामपुर के टांडा थानाक्षेत्र के रतुआ नगला गई थी तो उसकी दोस्ती जितेंद्र सिंह से हुई थी. इस दौरान फोन पर दोनों की बातचीत हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच दोनों ने कई बार मुलाकात की. युवक ने शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया.
इसे भी पढ़ें- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
वहीं एक दिन युवक ने युवती को फोन कर बताया कि उसके परिजन उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाहते हैं, क्योंकि परिजन शादी में दहेज चाहते हैं और तुम्हारे घर वाले डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे. हालांकि, उसने भरोसा दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा. इस बात के 4 महीने बाद युवक ने खुद शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसके परिजनों से बात की. इस दौरान परिजनों ने धमकी दी. ऐसे में युवती ने थाने पहुंचकर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


