कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में एक शराबी ने देर रात ट्रैफिक पुलिस चौकी में घुसकर डंडे से तोड़फोड़ कर दी और चौकी के अंदर रखा 1 लाख 10 हजार कीमत का सामान भी तोड़ दिया। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोला का मंदिर चौराहा स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी की है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी चौकी पर पहुंचा तब इस घटना का पता चला, वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा सामान तोड़कर भाग निकला
दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अस्थायी ट्रैफिक पुलिस चौकी बनी हुई है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कीमती ट्रैफिक समान भी रखा रहता है। देर रात एक नशेड़ी चौकी में घुसकर ने डंडे से तोड़फोड़ मचा दी। चौकी के अंदर रखी 10 कुर्सी, दो टेबल, 20 बेटन लाइट्स, 01 पंखा, चार ट्यूब लाइट्स समेत पूरा सामान तोड़कर भाग निकला। चौकी प्रभारी एएसआई बिलियम तिर्की चौकी पर पहुंचे तो पूरा सामान टूटा हुआ देख दंग रह गए। रात में पुलिस वीआईपी ड्यूटी कर रही थी। मंत्री तोमर के भतीजे की शादी में लगातार वीआईपी आ जा रहे थे।
आसपास के कैमरे खंगालकर आरोपी को गिरफ्तार किया
ASI ने मामले की सूचना थाना पुलिस और पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता लगा कि देर रात 11 बजे चौकी पर चंदन नगर निवासी मोनू खटीक आया हुआ था। उसने पुलिस चौकी पर अपनी गुस्सा निकाल कर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपी मोनू खटीक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह नशे में था जिस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


