रामकुमार यादव, अंबिकापुर। शहर में मशहूर कंपनियों के पैकेट में नकली सिगरेट बेचने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कोतवाली पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड पर स्थित निवास में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट जप्त की है.


दो पिकअप में भरी मिली बड़ी खेप
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो पिकअप वाहनों में भरी नकली गोल्ड फ्लेक, फ्लेग, लिबर्टी और इंडीमेंड ब्रांड की सिगरेट जब्त की. लंबे समय से बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी पिछले एक वर्ष से इस पूरे नेटवर्क पर नजर बनाए हुए थे.
ITC अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज
नई दिल्ली स्थित आईटीसी कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉपीराइट्स एक्ट (संशोधित अधिनियम) सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल को इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी बताते हुए कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m


