कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। जहां आठवीं मंजिल से गिरकर डेढ़ साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल: मंदसौर में मचा बवाल, आरोपियों के मकान पर गरजा बुलडोजर

दरअसल, सिरोल थाना क्षेत्र में सरकारी मल्टी है। आज शनिवार को डेढ़ साल के मासूम का शव जैसे ही लोगों ने देखा, घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। मृतक बच्चे का परिवार पन्ना का रहने वाला है। परिजन बच्चे के साथ मजदूरी करने के लिए ग्वालियर आया था। 

यह भी पढ़ें: टीकमगढ़ में घर में लगी आग, काम कर रही महिला बुरी तरह झुलसी, सामान जलखर खाक

हालांकि, डेढ़ साल का बच्चा इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंचा और नीचे कैसे गिरा ? यह कोई हादसा है या कोई साजिश ? इन सब सवालों का जवाब पुलिस तलाशने में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H