पटना। बिहार में नीतीश सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने जब से विभाग में पद संभाला है तब से उन्होंने माफियाओं और अतिक्रमणकारियों समेत अपराध करने वालों को खुली चुनौती दी है। सम्राट चौधरी का कहना है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रदेश में क्राइम करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद बिहार पुलिस लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है जगह-जगह अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन अब इस अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर एनडीए के सहयोगी दल सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश के कई जिलों में बुलडोजर अभियान को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना गलत नहीं है लेकिन इसकी प्राथमिकता तय होनी चाहिए। सड़क किनारे छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई से पहले उन प्रभावशाली लोगों पर बुलडोजर चलना चाहिए था जिन्होंने वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मल्टीस्टोरी इमारतें और मॉल खड़े कर लिए हैं।

लोगों को उजाड़ना उचित नहीं

मांझी ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट भी पहले विस्थापितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कह चुका है। नोटिस देकर हटाना सही कदम है, लेकिन बिना पुनर्वास इंतजाम के लोगों को उजाड़ना उचित नहीं। हालांकि जानकारी मिली है कि सरकार ऐसे लोगों को बसाने की प्रक्रिया में है।

पहले बड़े माफियाओं पर कार्रवाई की जरूरत

मांझी ने साफ कहा कि जिस तरह छोटे कारोबारी सड़क के किनारे हटाए जा रहे हैं उसी तर्ज पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बड़ी इमारतें बनाने वालों पर अभी तक सख्त कदम नहीं उठाए गए। उनके मुताबिक यदि सरकार पहले बड़े माफियाओं पर कार्रवाई करती तो छोटे व्यापारी स्वयं ही अतिक्रमण हटाने लगते और विरोध भी नहीं होता।

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से तेजस्वी यादव के अनुपस्थित रहने पर मांझी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसके अनुसार सदन में उपस्थित रहकर जवाब देना चाहिए था। मांझी ने कहा मुझे लगता है कि शर्म और लज्जा के कारण ही वे सत्र में शामिल नहीं हुए।