देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पर्यटक आवास गृह बैजनाथ, बागेश्वर में मंथन एवं संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राप्त हुए महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी योजनाओं एवं नीतियों के निर्माण में सम्मिलित किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यटक आवास गृह परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया.

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार अर्धुकंभ 2027: देवडोलियों की भव्य शोभायात्रा की तैयारियां तेज, समिति के सदस्यों ने CM धामी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी सरकार विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है. समेकित विकास की परिकल्पना के अनुरूप हम इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बनाने, सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें- हर महीने की 5 तारीख तक बैंक खातों में पहुंचना चाहिए राशि… सीएम का अफसरों निर्देश, बोले- किसी को आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें