Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में जुबानी जंग एकबार फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर की धरती से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि एक पूर्व मंत्री जेल से बाहर आए हैं और दूसरा जेल जाने की तैयारी कर रहा है.

इस बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा, ‘भेजो, कौन रोक रहा है? आप तो पूर्व मुख्यमंत्री को भी भेजने वाले थे. मैं तो कब से तैयार हूं. मैं तो मंत्री रहा हूं, मुझे भी जेल भेजो. डोटासरा बोले कि वे मंत्री रह चुके हैं और पूरी तरह तैयार हैं, चाहे सरकार उन्हें ही क्यों न भेज दे.
सरकार पर वार करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ने के दावे किए थे, लेकिन दो साल में मच्छर भी नहीं पकड़ पाए. उनके मुताबिक महेश जोशी को जेल भेजा गया था, पर वे भी जमानत पर बाहर आ गए. उन्होंने भविष्यवाणी की कि हालात ऐसे ही रहे तो जेल जाने की बारी खुद भाजपा नेताओं की ही आएगी.
बात यहीं नहीं रुकी. डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस को बेनकाब करने की वजह से उनके घर पर ईडी की रेड कराई गई. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति भी इंडिगो फ्लाइट जैसी हो गई है, जहां आम आदमी परेशान है और आवाज उठाने पर उसे एजेंसियों का डर दिखाया जाता है. जबकि भाजपा के बड़े नेता प्राइवेट बैंक खरीद रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.
अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर भी सियासत गरम रही. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना था कि जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर इस बार पुष्पांजलि कार्यक्रम तक नहीं रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को अंबेडकर सिर्फ चुनावों में याद आते हैं. जूली ने आगे कहा कि सरकार पांच साल से निकाय और पंचायत चुनाव नहीं करा रही, जो संविधान की खुली अवहेलना है.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ के IPS पुष्कर शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्त, राज्य सरकार ने किया रिलीव
- CG News : धान खरीदी शुरू नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: पांचवीं गिरफ्तारी, नाइट क्लब का केयरटेकर दिल्ली में गिरफ्तार
- शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन : 4 राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव …
- कन्या छात्रावास की 15 छात्राएं अचानक हुई बीमारः 5 गंभीर जिला अस्पताल रेफर, कारण अज्ञात

