कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के इंद्राणा गांव में तेंदुओं की दस्तक से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। आदमखार जानवरों ने गांव में कई दिनों से डेरा डाल रखा है। कभी बकरियों को निशाना बना रहे तो कभी किसी की छत पर बैठ रहे हैं। गांव वालों में ऐसी दहशत है कि घर से निकलना ही बंद हो गया है। 

फैक्ट्री में गैस लीक से हडकंप, मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

एक ग्रामीण ने तेंदुए के छत पर चढ़ते हुए वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग का अमला हरकत में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए गांव में पालतू जानवरों को निशाना बना रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H