शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Morning News: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन, चुनौतियों एवं संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्री शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शिक्षा नीति को लेकर विचार मंथन होगा।
कार्यशाला में 5 सत्र
इस कार्यशाला में कुल पांच सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिनमें निम्न विषयों पर शिक्षाविदों और विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श होगा।
- एनईपी 2020 के माध्यम से उच्च शिक्षा का रूपांतरण, संरचनात्मक सुधार एवं संस्थागत तत्परता।
- पाठ्यक्रम एवं शिक्षण विधि में सुधार, लचीलापन, कौशल एकीकरण एवं परिणाम-आधारित शिक्षा।
- मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, नीतिगत प्रावधान, संभावनाएं एवं गुणवत्ता संवर्धन।
- विद्यालयीन शिक्षा में एनईपी 2020 के तहत परिवर्तन।
- विद्यालयों में एआई और कौशल निर्माण की भूमिका।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर ध्वज कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। जहां मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: क्रियान्वयन, चुनौतियां और संभावनाएं पर एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01:25 बजे कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय टी.टी. नगर आगमन और विद्यालय का भ्रमण, दोपहर 02:00 बजे भोपाल से बालाघाट जाएंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 05:55 बजे भोपाल वापस लौटेंगे। रात 8 बजे भोपाल के भेल दशहरा मैदान में भोजपाल मेला का भ्रमण एवं भजन संध्या, रात 08:30 बजे होटल ताज में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात 9:35 बजे भोपाल से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी, पीएम कर सकते हैं लोकार्पण
राजधानी भोपाल में इसी महीने यानी दिसंबर में ही मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं। 13 दिसंबर संभावित तारीख है। बताया जा रहा है कि सुभाषनगर से एम्स तक 6.22 किमी कॉरिडोर पर जल्द मेट्रो दौड़ेगी। सभी आठ स्टेशन तैयार है, लिफ्ट और एस्केलेटर का फाइनल टेस्ट जारी हो गया है। भोपाल में शुरुआती दौर में हर 30 मिनट में मेट्रो ट्रेन चलेगी।
भोपाल में SIR का काम लगभग पूरा
भोपाल में एसआईआर का काम 93.5 प्रतिशत पूरा हो चुका है। सात में से चार विधानसभा ने समय से पहले लक्ष्य हासिल किया है। बीस लाख से ज्यादा वोटर्स के फॉर्म डिजिटाइज, बाकी काम चौबीस घंटे में पूरा होने का दावा है। नौ दिसंबर के बाद नो मैपिंग वोटर्स की जांच होगी। लापरवाही पर बीएलओ पर कार्रवाई और लक्ष्य पूरा करने वालों का सम्मान किया जाएगा।
राजधानी में शुरू होगी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा
राजधानी में पहली बार इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस सेवा शुरू होगी। अमृत मिशन के तहत 22 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। जो इंदौर उज्जैन और सागर रूट पर चलेंगी। सेवा की खामी और मेंटेनेंस मुद्दों के बाद अब इलेक्ट्रिक मॉडल पर फोकस है। ऑपरेटिंग एजेंसी ही आईएसबीटी और हलालपुर में चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। इंदौर के लिए 12 उज्जैन के लिए 6 और सागर के लिए 4 नई इलेक्ट्रिक बसें प्रस्तावित है।
विशाल और शेखर करेंगे परफॉर्म
भोपाल एम्स में इन दिनों रेटीना फेस्ट चल रहा है। आज ग्रैंड नाइट में विशाल और शेखर शामिल होंगे। वे शाम 8 बजे परफॉर्म करेंगे।
शलाका चित्र प्रदर्शनी
भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में शलाका चित्र प्रदर्शनी लगेगी। इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


