Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (6 दिसंबर 2025) की खबरों में  दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस; सोनू सूद और द ग्रेट खली से ठगी; MCD में 16,530 करोड़ का बजट: दिल्ली में नहीं बढ़ाया गया नया टैक्स, दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला प्रमुख रहा।

1. दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस

नेशनल हेराल्ड केस में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफ़ेन्सेज़ विंग (EOW) ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनके वित्तीय लेन-देन का पूरा विवरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि डी.के. शिवकुमार के पास नेशनल हेराल्ड मामले की उन जानकारियों का भी संज्ञान है जो कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े आरोपों से संबंधित हैं। EOW ने उनसे सभी संबंधित दस्तावेज और रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है।

पढ़े पूरी खबर….

2. सोनू सूद और द ग्रेट खली से ठगी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गिरफ्त में आए अंतरराष्ट्रीय ठग रविंद्र नाथ सोनी ने अमेरिका और दुबई सहित 5 देशों में लगभग 970 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसके अलावा उसने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) और रेसलर द ग्रेट खली(The Great Khali) को भी धोखे में रखा। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्र नाथ सोनी अंतरराष्ट्रीय ठग निकला। उसे कानपुर में 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया था।

पढ़े पूरी खबर….

3. MCD में 16,530 करोड़ का बजट: दिल्ली में नहीं बढ़ाया गया नया टैक्स

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने आगामी वित्त वर्ष 2026- 27 का कुल 16,530 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है। बजट की सबसे बड़ी राहत यह है कि राजधानी के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। बजट पेश करते हुए आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि निगम की प्राथमिकता नागरिक सुविधाओं को मजबूत करना, पारदर्शिता बढ़ाना और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बेहतर बनाना है। इस बार बजट में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है। अब इस बजट को निगम की स्थायी समिति, सदन में और निगम की समितियों में पेश करते हुए इस पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी के सुझावों के मद्देनजर बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

4. दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला

राजधानी दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों(Ayushman Arogya Mandir) के पास स्थित 95 और मोहल्ला क्लीनिक(Mohalla Clinic) जल्द ही बंद किए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) शासनकाल में स्थापित ऐसे सभी क्लीनिकों की सूची तैयार कर ली गई है। सरकार के इस कदम से इन मोहल्ला क्लीनिकों में कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत काम करने वाले मोहल्ला क्लीनिक सेल के अधिकारी इस मामले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पहले 553 मोहल्ला क्लीनिक संचालित थे। इनमें से कई केंद्रों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति जैसी समस्याओं के कारण कुछ क्लीनिकों को पहले ही बंद किया जा चुका है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्याः दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार को एक लॉ के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना नेब सराय थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई है। इरशाद लॉ फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि इरशाद की मां और उसकी चाची के बीच शुक्रवार सुबह कूड़े को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई। ( पूरी खबर पढ़े)

MCD का बड़ा फैसला; अब प्रॉपर्टी होगी आधार से लिंकः दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूनिक प्रॉपर्टी आइडेंटिफिकेशन कोड (UPIC) को आधार से जोड़ने का फैसला किया है। इस पहल के लिए निगम प्रशासन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) से अनुमति भी मिल गई है। एमसीडी अब सभी करदाताओं के आधार कार्ड को उनके UPIC  यानी संपत्ति कर से संबंधित यूनिक आईडी से लिंक करेगा। निगम का मानना है कि इस प्रक्रिया से संपत्ति कर रिकॉर्ड अधिक पारदर्शी, सटीक और अद्यतन किए जा सकेंगे। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तारः दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की विजिलेंस ब्रांच ने संगम विहार थाने में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर को दुष्कर्म पीड़िता की मां से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि दुष्कर्म मामले की जांच अधिकारी एसआई नमिता ने केस में कार्रवाई आगे बढ़ाने के बदले पीड़िता की मां से पैसे की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर एसआई नमिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि यह रकम केस को प्रभावित करने के लिए मांग गई थी। फिलहाल विजिलेंस ब्रांच मामले की आगे जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m