CG Morning News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर करीब ढाई बजे रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री साय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान वे WRD विभाग की प्रस्तुति के साथ बैठक में शामिल होंगे। शाम करीब 5 बजे श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विस्तृत चर्चा होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय रात करीब साढ़े 11 बजे भोपाल से रायपुर लौट आएंगे।

अमीन भर्ती परीक्षा आज
रायपुर। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं द्वारा आज परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक प्रदेश के 16 केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 106 परीक्षा केंद्रों में 37889 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दो घंटे पूर्व पहुंचना होगा।
18 दिसंबर को रायपुर में डाक अदालत
रायपुर। डाक सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए 18 दिसंबर को शाम 4 बजे से डाक अदालत आयोजन होगा। यह जानकारी सहायक निदेशक डाक आलोक गोमास्ता ने दी। उन्होंने बताया कि डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएं, लघु बचत योजनाएं (आरडी, बचत बैंक, बचत पत्र), रजिस्ट्री, वीपी पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित शिकायतों का समाधान डाक अदालत में किया जाएगा।
राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अदम्य साहस, शौर्य, वीरता और बुद्धिमत्ता का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु प्रतिष्ठित “राज्य वीरता पुरस्कार” के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार उन बालक-बालिकाओं को समर्पित है, जिन्होंने किसी विशेष घटना में निःस्वार्थ भाव से किसी जीवन को बचाने या गंभीर क्षति से संरक्षित करने का साहसिक कार्य किया हो। पुरस्कार के लिए पात्रता में आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है तथा घटना की अवधि 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच की होनी चाहिए। चयनित बच्चों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन 20 दिसंबर 2025 तक संबंधित जि
रायपुर में आज
सेमिनार
सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस के समीप हाउस नंबर 42/292 के द्वितीय तल पर सुबह 9 बजे से ‘युवा’ संस्था द्वारा सार्वजनिक जीवन में नैतिक आचरण विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें वक्ता के रूप में जस्टिस एम.के.एस. ठाकुर शामिल होंगे।
रक्तदान शिविर
ईदगाहभाठा मैदान के पास लाखेनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रायपुर द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
एक संगीतमय शाम
शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव पर स्वरगंगा म्यूजिकल एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा एक संगीतमय शाम का आयोजन किया जाएगा। इसी समय मेडिकल कॉलेज स्थित अटल सभागृह में छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत द्वारा नाट्य मंचन ‘जर्नी ऑफ सिंधीस’ प्रस्तुत किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


