दुर्ग। ग्राम समोदा के ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच के खिलाफ अतिक्रमण किए जाने शिकायत की है. वहीं शिकायतकर्ता के अनुसार अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है. मामले में ग्रामीण जितेन्द्र देशमुख ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने मांग की है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: मुख्यमंत्री साय आज मध्यप्रदेश दौरे पर… अमीन भर्ती परीक्षा आज… राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 20 दिसंबर तक… रायपुर में आयोजित कार्यक्रम…

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा समोदा तहसील व जिला दुर्ग के सरपंच अरुण गौतम द्वारा समोदा की शासकीय भूमि खसरा नंबर 600 पर अतिक्रमण सम्बंधित शिकायत 7 जुलाई एवं 18 अगस्त 2025 को की गई थी. जिस पर पटवारी ने 26 सितंबर को अरुण गौतम द्वारा अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत की पुष्टि करते हुए प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रेषित की थी. जिसके अनुसार तहसीलदार द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में तहसीलदार द्वारा दर्ज प्रकरण में 17 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 11 नवम्बर व 20 नवम्बर को पेशी में अरुण गौतम लगातार अनुपस्थित है. वहीं दूसरी ओर ग्राम के अन्य अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने नोटिस भेजा जा रहा है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 600 रकबा 0.6800 है. कुछ आगे पर अतिक्रमण करने वाले अरुण गौतम के अतिक्रमण पर नोटिस जारी कर कार्यवाही करने सरपंच अरुण गौतम को अधिकृत करके अतिक्रमणकारी अरुण गौतम के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश जारी करने व बेदखली कार्रवाई की जाए.

52 परियों के साथ खेल रहे 8 गिरफ्तार

दुर्ग। रुपए पैसों का दांव लगाकर ताश पत्ती के माध्यम से काट पत्ती खेलने वाले आठ आरोपियों को नंदिनी थाना पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास एवं फड़ से 13,070 रुपए एवं 6 नग मोबाइल जब्त किए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि नंदिनी खुंदिनी स्थित किशोर साहू के खेत में रुपए पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेला जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी तारण दास, फुलेंद्र जांगड़े, मनोज लोधी सभी निवासी ग्राम नंदिनी खुंदिनी, चेतन साहू निवासी ग्राम पथरिया, छविराम यादव ग्राम संगिनी, मुकेश सोनवानी निवासी नंदिनी खुंदिनी, किशोर साहू निवासी नंदिनी खुंदिनी, दीपक साहू निवासी अहिवारा नंदिनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नौ दिवसीय त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से

भिलाईनगर। वीआईपी नगर, फेस-2, शिव मंदिर के पास, रिसाली में नौ दिवसीय त्रिवेणी ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 17 से 15 दिसंबर तक किया गया है. कथावाचक बेमेतरा के पंडित भूपत नारायण शुक्ला होंगे. यह जानकारी आयोजक विष्णु पाठक दी.

जिला साहू संघ भिलाईनगर के चुनाव की प्रक्रिया शुरु

भिलाईनगर। छ. ग. प्रदेश साहू संघ रायपुर के निर्देशानुसार एकीकृत सामाजिक नियमावली का परिपालन करते हुए जिला साहू संघ भिलाई नगर के त्रिवार्षिक आम चुनाव 2025- 28 का कार्य सम्पन्न होना है.

मुख्य चुनाव अधिकारी एचके गंगबेर व सहायक चुनाव अधिकारी पूनाराम कलिहारी ने बताया कि इस संदर्भ में 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन किया जा चुका है. मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक कर सकते हैं. त्रिवार्षिक आम चुनाव 2025-28 का कार्यक्रम एवं नियमावली तथा मतदाता सूची जिला साहू संघ भिलाई नगर के चुनाव कार्यालय स्थान साहू सांस्कृतिक सदन सुपेला के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है.

चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला गिरफ्तार

दुर्ग। आम जगह पर लोहे का धारदार चाकु लहरा कर लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुपेला पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दशहरा मैदान संजय नगर के पास सुपेला में एक व्यक्ति धारदार लोहे का चाकू लहरा कर लोगों को डरा रहा है इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी राज कुमार देश लहरे 18 वर्ष निवासी मिनी माता चौक निर्मला साइकिल स्टोर्स के पीछे थाना सुपेला को पकड़ा.

सिंधी भवन के सामने खड़ी बाइक की चोरी

दुर्ग। बारात में शामिल होने सिंधी भवन पहुंचे प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली. प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि सुदामा निर्मलकर वार्ड नंबर 2 शिव नगर राजीव नगर निवासी है और वह रोजी मजदूरी का काम करता है. 4 दिसंबर की शाम को 6.30 वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स सीजी 07 ए सी 1016 को लेकर सिंधी भवन बारात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था. उसने अपनी वाहन को भवन के बाहर खड़ी करके भवन के अंदर चला गया था. थोड़ी देर बाद वह बाहर निकला तो देखा खड़े किए जगह पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी.

कंपनी से 8 लाख रुपए के कॉपर क्वाईल की चोरी

दुर्ग. ग्राम रसमड़ा चौकी अंजोरा स्थित जेडी स्टील इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड से अज्ञात आरोपियों ने प्लांट में रखे ट्रांसफार्मर के कॉपर क्वाईल की चोरी कर ली. चोरी गए कॉपर क्वाईल की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई है. प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अजीत सिंह जेडी स्टील इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड रसमड़ा में प्लांट इंचार्ज के पद पर पदस्थ है. उसने शिकायत दर्ज कराई है कि चार-पांच दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों ने प्लांट में रखे ट्रांसफार्मर के कॉपर क्वाईल की चोरी कर ली है. जेडी प्लांट में निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके लिए 33 केवी का ट्रांसफार्मर मंगवाकर प्लांट में रखा गया था. रात के समय गार्ड ड्यूटी पर थे. आधी रात को कुछ लोग गार्ड को देखकर वहां से भागे. पास जाकर जब देखा गया तो प्लांट में रखे 33 केवी के ट्रांसफार्मर खुली अवस्था में पड़ा हुआ था और कॉपर क्वाईल एवं अन्य सामानों की चोरी आरोपियों ने कर ली थी.