Abhishek Sharma Most T20 sixes in a year: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा ने बड़ा कमाल किया है. इस पूरे साल अभिषेक छाए रहे और 6 दिसंबर 2025 के दिन उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जो इससे पहले कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर पाया था. वो भारत के नए सिक्सर किंग बने हैं.

Abhishek Sharma Most T20 sixes in a year: टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त चर्चा में हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इससे पहले युवा ओपनर अभिषेक ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. साल 2025 वैसे भी उनके लिए शानदार रहा था, लेकिन 6 दिसंबर को उन्होंने इसे और यादगार बना दिया. इस तारीख को अभिषेक ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसे आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में हासिल नहीं कर सका था. अभिषेक ने छक्कों का शतक लगाकर खुद को भारत का नया ‘सिक्सर किंग’ साबित कर दिया है.

दरअसल, बाएं हाथ के स्टार ओपनर अभिषेक इन दिनों घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जलवा दिखा रहे हैं. 6 दिसंबर की शाम उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 62 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 दमदार सिक्स भी शामिल थे. इन छक्कों के दम पर उन्होंने साल 2025 में अपने 100 टी20 छक्के पूरे कर लिए. वो एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.

Also Read This: IND vs SA: विराट कोहली की जिंदगी की सुनहरी याद बन गई 6 दिसंबर की तारीख, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Also Read This: 6, 6, 6, 6, 6, 6… साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

अभिषेक से पहले कोई भी खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली कई सालों तक टी20 खेले, लेकिन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी एक साल में 100 छक्कों का मुकाम हासिल नहीं कर पाया था. यही वजह है कि अभिषेक का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहद खास है. इसे तोड़ना पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का पिछला भारतीय रिकॉर्ड भी अभिषेक के नाम ही था. 2024 में 87 छक्के लगाए थे. एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक टॉप 2 स्लॉट पर हैं. उनके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम आते हैं.

Also Read This: India vs South Africa 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, जायसवाल ने जड़ा शतक, विराट ने अर्धशतक, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्ज़ा

एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (Most sixes in T20 in a year)

  • अभिषेक शर्मा-101* छक्के (2025)
  • अभिषेक शर्मा- 87 छक्के (2024)
  • सूर्यकुमार यादव- 85 छक्के (2022)
  • सूर्यकुमार यादव- 71 छक्के (2023)
  • ऋषभ पंत- 66 छक्के (2018)

साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने अब तक 37 मैच खेले और 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.82 की औसत और 204 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 3 शतक और 9 फिफ्टी भी ठोक चुके हैं. अभिषेक क्रीज पर आते ही छक्कों की बारिश करते हैं. पहली गेंद से मैच के आखिर ओवर तक वो लगातार चौके-छक्के बरसाने की क्षमता रखते हैं. अब 9 दिसंबर से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में गर्दा उड़ाने मैदान पर उतरेंगे.

Also Read This: India vs South Africa 3rd ODI: रोहित शर्मा ने रचा बड़ा कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, सचिन और विराट के एलीट क्लब में हुई एंट्री