बेगूसराय। शहर के बरौनी रिफाइनरी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सीआईएसएफ के जवान टीके मिश्रा की पत्नी रेखा देवी को अज्ञात अपराधियों ने घर में सोते वक्त गोली मार दी। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। गोली लगते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल रेखा देवी को तत्काल बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस को घटना की सूचना देर शाम मिली। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किस वजह से और कैसे चली, साथ ही महिला मूल रूप से कहां की रहने वाली है, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है।

पटना में अपहृत छात्र सकुशल बरामद

इधर राजधानी पटना में 17 वर्षीय छात्र अजीत कुमार के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक लाइब्रेरी से छात्र का अपहरण किया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपहृत छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया और वहां मौजूद तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।