बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से तीन नाबालिग स्कूली छात्राएं लापता हो गई। तीनों आपस में सहेली है। बताया जा रहा है कि ये तीनों घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन विद्यालय नहीं पहुंची। जब शिक्षकों ने घरवालों से संपर्क किया तो मामले का पता चला। फिलहाल पुलिस और परिजन तलाश में जुटे हुए हैं।

दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरदार पटेल स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं क्लास की तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। तीनों छात्राएं आपस में सहेलियां हैं। एक न्यू दमोह, दूसरी धरमपुरा की रहने वाली है और तीसरी छात्रा समन्ना गांव की रहने वाली है।

ये भी पढ़ें: बैतूल में ढाबे पर फिर चला चाकू: युवक ने अपने ही दोस्तों पर किया जानलेवा हमला, एक के पेट में लगी चोट, दूसरे की तीन उंगलियां कटी

रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज

शनिवार को तीनों अपने स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षकों ने परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि वे स्कूल के लिए निकली थी। उम्मीद थी कि सहेली के यहां गई होगी, शाम तक लौट आएंगी। लेकिन जब नहीं लौटी तो फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस देर रात तक दमोह रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। आशंका है कि वे ट्रेन के जरिए कहीं गई होगी।

ये भी पढ़ें: फर्जी शादी और साजिश ! गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत पांच पर मामला दर्ज

CSP ने कही ये बात

दमोह सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि साथ में पढ़ने वाले तीन लड़कियों लापता हुई है। परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि संभावना है कि ट्रेन से कहीं गई हो। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है और तीनों की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H