Paush Month Sunday Surya Dev Puja Benefits: पौष महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना भगवान विष्णु और सूर्य देव को समर्पित है. इसका पहला रविवार 7 दिसंबर को है. वैदिक ज्योतिष में रविवार को सूर्य देव की पूजा करना बहुत फलदायी माना जाता है. सूर्य आत्मविश्वास, स्वास्थ्य, प्रतिष्ठा, पिता की खुशी, नेतृत्व और शासन के लिए जिम्मेदार ग्रह है. इसलिए सूर्य के आशीर्वाद से जीवन में स्थिरता, सम्मान और सफलता मिलती है. पौष महीने के हर रविवार को सूर्य देव का व्रत और पूजा करने से स्वास्थ्य और तेज मिलता है. इस पूरे महीने में सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Also Read This: ‘मुर्शिदाबाद बाबरी मस्जिद’ मामले पर TMC और राज्यपाल आए आमने सामने, गवर्नर ने दी कार्रवाई की चेतावनी तो स्पीकर बोले- ‘अधिकार क्षेत्र जान लें’

पूजा विधि
पौष महीने में रविवार को सूर्योदय से पहले उठकर सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. इस दिन ॐ सूर्याय नमः, ॐ आदित्याय नमः का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. ठीक 12 बजे जब सूर्य देव आसान में सबसे ऊपर हों, तो शुद्ध ताजे बने चावल पर दूध डालकर उसमें आधा चम्मच शुद्ध घी डालें, ऊपर से चीनी डालें. यह प्रसाद सूर्य देव को चढ़ाएं. बाद में सूर्य यंत्र की पूजा करके खुद भी ग्रहण करें. पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को अग्निहोत्र आदि करके बिना नमक का भोजन करना चाहिए.
Also Read This: “मुस्लिम समुदाय का समर्थन मुझे ताकत दे रही..”, बंगाल में रखी गई नई बाबरी मस्जिद की नींव : MLA हुमांयू बोले- इस्लामिक अस्पताल-होटल भी खोलेंगे… हर हाल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इन मंत्रों का जाप करें
ओम आदित्याय नमः
ओम सूर्याय नमः
ओम अहि सूर्य सहस्रनाश तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपायमा भक्त्या, ग्रहणार्घय दिवाकरः
ओम ह्रीं घृणि सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ओम ह्रीं ह्रीं सूर्य सहस्रकिरणाय, मनचाहा फल देहि स्वाहा
ओम घृणि सूर्य: आदित्य:
ओम ह्रीं ह्रीं सूर्य: आदित्य:
Also Read This: इस अनोखे मंदिर में चोरी हुआ सामान भी मिल जाता है! देवी गंगेश्वरी का चमत्कार जानकर हैरान रह जाएंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


