Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपने गांव किठाना पहुंचे. परिवार में चाची शांति देवी के निधन के बाद वे अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुचे थे. स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के बाद से वे सार्वजनिक रूप से कम दिखे हैं, इसलिए उनका यह दौरा राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना रहा.

गांव पहुंचते ही धनखड़ सीधे अंतिम संस्कार स्थल गए और छोटे भाई रणदीप धनखड़ के साथ चाची की अर्थी को कंधा दिया. इस दौरान परिवार के बीच दिखाई दी आत्मीयता ने सभी को भावुक कर दिया. संस्कार के बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, हालचाल पूछा और शोक जताया.
इसके बाद वे अपने पैतृक घर गए. वहां कुछ देर रुके, लोगों से बातचीत की और फिर घर की छत पर चढ़कर गांव को देखा. लंबे समय बाद लौटे धनखड़ ने अधिकारियों को गांव की खासियतें बताते हुए विकास संबंधी जरूरतों पर भी बात की. मार्च 2025 में वे सांगासी आए थे, लेकिन जुलाई में इस्तीफे के बाद किठाना की यह उनकी पहली यात्रा रही.
दौरे के दौरान वे निर्माणाधीन आयुर्वेद औषधालय भी देखने पहुंचे. काम की स्थिति देखकर उन्होंने अधिकारियों से इसे समय पर पूरा करने को कहा. गांव के लोगों ने इस रुचि की सराहना की. मीडिया ने उनसे इस्तीफे और राजनीति से जुड़े सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
पढ़ें ये खबरें
- IND vs SA 1st T20: भारत ने धमाकेदार जीत के साथ किया सीरीज़ का आगाज़, पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया, बुमराह ने झटके 3 विकेट
- Rajasthan News: जोधपुर में रविंद्र भाटी का बयान; सरकार कितने भी पोस्टर लगा दे, 2 साल में धरातल पर काम नहीं दिखा
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया बड़ा फैसला… चार जिलों के 3 लाख परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल
- गलती हो गई.. इंडिगो को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 10 फीसदी फ्लाइट्स में कटौती, मंत्री राम मोहन नायडू के सामने CEO ने जोड़े हाथ
- चुनाव आयोग निष्पक्ष क्यों नहीं है? सदन में गरजे अखिलेश यादव, EVM और चुनाव आयोग की नियुक्ति पर उठाए सवाल


