Durg-Bhilai News Update : भिलाई. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 (डब्ल्यूआरडीए) की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक परीक्षा चली. जिले के 77 केन्द्रों में आयोजित इस परीक्षा में करीब 28 हजार अभ्यर्थी शमिल हुए. परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचना पड़ा. उसके बाद उनका फोटोयुक्त पहचान पत्र से सत्यापन किया गया. इस बीच स्टेशन रोड दुर्ग स्थित सनशाइन हायर सेकंडरी स्कूल के बाहर कुछ अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया. वे एंट्री नहीं मिलने से नाराज थे. उन्होंने कपड़ा उतारकर प्रदर्शन किया. इस बीच स्कूल के गेट में लगे तालों को भी पत्थर से तोड़ दिया. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

इधर परीक्षा में कंप्यूटर से जुड़े कई सवाल पूछे गए. मसलन केवल सीपीयू इनपुट और आउटपुट उपकरणों के बिना कोई उपयोगी कार्य नहीं कर सकता. इसी तरह एक डीवीडी लगभग कितने डेटा को सीडी की तुलना में संग्रहित कर सकती है. सामान्य अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित भी सवाल पूछे गए. जिनमें से चार में से एक विकल्प चुनने के लिए दिया गया था. द लाईफ हिस्ट्री ऑफ ए मैन रिटन बाई हिमशेल्फ के चार आंसर में से एक आंसर पर टिक करना था. व्हॉट इमेजेस मी हिस एबिलिटी टू हिट द बॉल सो हार्ड के प्रश्न के बीच में खाली स्थान पर वॉस, वेयर, इज और एयर जैसे चार विकल्प में से एक को चुनने कहा गया था.

हंगामे से एग्जाम हुआ प्रभावित

जानकारी के मुताबिक सनशाइन स्कूल के बाहर हुए हंगामे के बाद परीक्षा भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुई. बाद में मोहन नगर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. प्रबंधन के मुताबिक उनकी गलती नहीं है, उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही एग्जाम कंडक्ट किया. बता दें कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षार्थियों को 2 घंटे पूर्व बुलाया गया. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया. इस वजह से लेट से पहुंचे परीक्षार्थियों को परेशानियां उठानी पड़ी.

SIR में नगरीय निकायों में सहयोग के लिए हेल्प डेस्क की करें स्थापना : कलेक्टर

दुर्ग. जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में गणना पत्रक भरने का कार्य जारी है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों, अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों, विशिष्ट व्यक्तियों, मीडिया के व्यक्तियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के गणना पत्रक भरे जाने तथा 2003 के मतदाता सूची से उनका अथवा उनके परिवार के सदस्यों का मिलान कराए | जाने की कार्यवाही महत्वपूर्ण है.

उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ एवं कार्य से जुड़े कर्मचारियों को ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों से संपर्क कर उनके तथा परिवार के सदस्यों तथा गणना पत्रक भरने तथा 2003 की मतदाता सूची से उनकी मैपिंग कर ली गई है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि कराने कहा है.

पदाधिकारी महापौर, अध्यक्ष, सभापति पार्षद गण, एल्डरमैन (वर्तमान एवं पूर्व) आदि के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने ऐसे व्यक्तियों के पुष्टि के लिए दायित्व सौपे हैं. जिसके अनुसार सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रमुख राजनीतिक दलों के संगठन के सदस्य आदि के लिए प्रोटोकॉल शाखा, समस्त नगरीय निकायों के पदाधिकारी और पूर्व संबंधित नगरीय निकाय के आयुक्त, सीएमओ, समस्त पंचायत पदाधिकारियों एवं पूर्व पदाधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच (वर्तमान एवं पूर्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत द्वारा, मीडिया के व्यक्तियों के लिए जनसंपर्क कार्यालय द्वारा अधिकारी, कर्मचारी के लिए संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अथवा कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने समस्त जिला स्तरीय अनुविभाग, स्तरीय खंड स्तरीय कार्यालय और अपने वरिष्ठ कार्यालय में मंडल सर्कल आदि में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के विषय में भी पुष्टि कर लें.

भिलाई निगम ने बढ़ाया काउंटर शुल्क

भिलाई. भिलाई महापौर परिषद की बैठक में निगम की वित्तीय आय बढ़ाने के लिए  आवेदन शुल्क में वृद्धि किये जाने प्रस्तुत प्रस्ताव में संकल्प पारित किया गया है. जिसके आधार पर काउंटर आवेदन फार्म में निम्नानुसार शुल्क में संशोधन किया गया है. जैसे – भवन अनुज्ञा पक्का निर्माण फार्म 20 रुपये, भवन अनुज्ञा कच्चा निर्माण फार्म 10 रुपये, बिजली एनओसी फार्म 10 रुपये, स्वनिर्धारण संपत्तिकर विवरणी फार्म 10 रुपये, ठेकेदारी पंजीयन फार्म 10 रुपये, नामांतरण फार्म (निगम संपत्ति) 50 रुपये, लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन 10 रुपये, जन्म-मृत्यु के एक माह से अधिक किन्तु एक वर्ष के भीतर शपथ पत्र और विलंब शुल्क 10 रुपये, एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर कार्यपालन मजिस्ट्रेट की अनुमति और विलंब शुल्क 10 रुपये किया गया है. इसी प्रकार समाचार पत्रों में विज्ञापित भूखण्डों और दुकान निविदा/निलामी के लिए फार्म को योजना के नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा.

अपराधों में अंकुश लगाने गया नगर में खुला पुलिस सहायता केंद्र

दुर्ग. शहर में अपराधिक घटनाओं कि दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल गया नगर में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है. जहां आपराधिक घटनाओं की शिकायत दर्ज होगी. 24 घंटे पुलिस पुलि सेवा उपलब्ध रहेगी. बता दें कि लम्बे समय से पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग हो रही थी. इसके बाद राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान की है. गया नगर वार्ड 4 के पुराने मुक्तिधाम परिसर स्थित जिम भवन में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है. पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने इसे कानून व्यवस्था को दृष्टि से हुए सार्थक पहल बताया. कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का आभार व्यक्त किया. बता दें कि असमाजिक तत्वों द्वारा आए दिन किए जाने वाले उपद्रव तथा नशाखोरी के खुलेआम कारोबार के कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ रही थी. पुलिस सहायता केंद्र के जरिए राजीव नगर, उरला, रामनगर, गिरधारी नगर, बैगापारा, मठपारा, सारथी पारा, केजू राइस मिल क्षेत्र नयापारा सहित अन्य जगहों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा.

शीतला तालाब में चला सफाई अभियान

दुर्ग. भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग ने पर्यावरण संरक्षण के तहत दुर्ग बघेरा मे स्थित शीतला तालाब में सफाई अभियान चलाया. तालाब घाट के पास फैली जलकुंभी, कपड़ा, प्लास्टिक हटाया गया. तालाबों की सफाई करवाने के लिए दुर्ग निगम आयुक्त और महापौर, भिलाई निगम आयुक्त को संघ द्वारा पत्र सौंपा जाएगा.

अभियान में जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, पर्यावरण जिला प्रभारी अशोक शर्मा, स्वायत्तशासी संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल सिंह, सुरेश तिवारी, निर्माण मजदूर संघ के महामंत्री देवेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष वसुंधरा चौरे, वाल्मीकि सिग और यूनियन के अन्य सदस्य शामिल हुए.