अमृतसर. आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसके चुनाव बहिष्कार को हार का डर बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति में धक्केशाही और विश्वासघात का इतिहास कांग्रेस ने लिखा है और आज वही नैतिकता का पाठ पढ़ा रही है।
धालीवाल ने कांग्रेस को चुनौती दी कि अमृतसर देहाती के किसी भी इलाके से धक्केशाही का एक सबूत पेश करे। उनका कहना है कि कांग्रेस अपने विधायक पर हुई कार्रवाई को बहाना बनाकर जनता का सामना करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप के उम्मीदवार लखविंदर सिंह पर कांग्रेसियों ने हमला किया और वे अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कांग्रेस की आंतरिक कलह, अहंकार और टिकटों की खरीद-फरोख्त को उसकी कमजोरी बताया। नवजोत कौर सिद्ध के 500 करोड़ वाले बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 5-5 मुख्यमंत्री घूम रहे हैं, जो उसकी बदहाली दिखाता है।

धालीवाल ने 75 साल के कांग्रेस के इतिहास को ‘काला अध्याय’ बताते हुए कहा कि पंजाब ने उसके झूठे मुकाबले और 1984 की घटनाएं नहीं भूली हैं। उन्होंने अकाली दल पर भी एसजीपीसी कर्मचारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। धालीवाल ने कहा कि आप विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और जनता उसके साथ खड़ी है।
- ‘बचा सकते हो तो बचा लो, नहीं तो…’, वकील की बेटी का अपहरण करने वाले ने फोटो भेजकर किया धमकी भरा मैसेज, जानिए ऐसा क्या लिखा?
- छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन दरें लागू : ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दरों का वैज्ञानिक युक्तिकरण, निवेश और पारदर्शिता को मिलेगा बढ़ावा
- छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर ‘शहीद अमर जवान ज्योति’ प्रज्वलित, राज्य आंदोलनकारियों ने किया अनावरण
- मोदी की डिनर पॉलिटिक्स: NDA के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे डिनर, आगामी चुनाव की बनेगी रणनीति
- SIR की धीमी प्रगति पर कलेक्टर का सख्त रुख: लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार को किया निलंबित, SDM समेत कई अधिकारियों को नोटिस जारी


