रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा कुछ दिनों पूर्व उनकी नई पोस्टिंग आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद अब वे नई जिम्मेदारी संभालने दिल्ली रवाना होंगे। वर्तमान में वे वीआईपी बटालियन, माना (रायपुर) में कमांडेंट के पद पर तैनात थे।

पटना से आईबी तक — एक मजबूत सफर
मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के निवासी पुष्कर शर्मा का जीवन संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है। उनके पिता सरकारी इंजीनियर रहे, जिसके चलते उनकी प्रारंभिक पढ़ाई कई शहरों में हुई। उन्होंने केजी-1 से दसवीं तक की स्कूली शिक्षा उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोटा (राजस्थान) में 11वीं–12वीं के साथ IIT की तैयारी की।
पुष्कर शर्मा ने IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद पूरी गंभीरता के साथ UPSC की तैयारी में जुट गए। अपने ग्रेजुएशन विषय को ही ऑप्शनल रखते हुए उन्होंने चौथे प्रयास में 228वीं रैंक हासिल कर प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रवेश किया।
मैदान से मुख्यधारा पुलिस नेतृत्व तक की सेवा यात्रा
17 दिसंबर 2018 को आईपीएस के रूप में सेवा ज्वाइन करने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद से प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई।
इसके बाद:
- अंबिकापुर में सीएसपी
- नारायणपुर में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन)
- नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक — बतौर एसपी उनकी पहली जिम्मेदारी
- सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के एसपी
- वर्तमान में — कमांडेंट, वीआईपी बटालियन, माना
नक्सल मोर्चे और तस्करी रोकने में उत्कृष्ट कार्य
नारायणपुर जैसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले में एसपी रहते हुए पुष्कर शर्मा ने कई सफल नक्सल ऑपरेशंस का नेतृत्व किया। सारंगढ़–बिलाईगढ़ में तैनाती के दौरान उन्होंने उड़ीसा बॉर्डर से संचालित बड़े पैमाने की गांजा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया और ऐसे कई नेटवर्क तोड़े, जो लंबे समय से सक्रिय थे। उनके कार्यों को प्रदेश स्तर पर भी सराहा गया।
अब इंटेलिजेंस ब्यूरो में नई जिम्मेदारी
राज्य सरकार द्वारा रिलीव होने के बाद अब पुष्कर शर्मा देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसियों में शामिल इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सेवाएं देंगे। माना जा रहा है कि उनके फील्ड अनुभव, तकनीकी बैकग्राउंड और रणनीतिक समझ का लाभ एजेंसी को महत्वपूर्ण स्तर पर मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


