Cuttack Barabati Stadium T20 Traffic Advisory: कटक. बारबाटी स्टेडियम में खेले जाने वाले T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से पहले कटक कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्रैक्टिस मैच और खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ बढ़ने की संभावना है.
पुलिस कमिश्नर से. देवदत्त सिंह ने रविवार को बताया कि 9 दिसंबर को बारबाटी स्टेडियम के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 प्लाटून पुलिस फोर्स और करीब 300 अधिकारियों की एक बड़ी प्लाटून तैनात की जाएगी. लोगों और गाड़ी चलाने वालों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और रुकावटों से बचने के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें. 8 तारीख दोपहर 12 बजे से 9 बजे तक और 9 दिसंबर को सुबह 8बजे से भीड़ कम होने तक ट्रैफिक नियम लागू रहेंगे. इस बड़े इवेंट के दौरान भीड़ को मैनेज करने और अनुशासन बनाए रखने के लिए दर्शकों का सहयोग बहुत जरूरी है.
Also Read This: 312 करोड़ से बदलेगा मां तारिणी पीठ का रूप! CM माझी ने किया भव्य विकास प्रोजेक्ट का शुभारंभ, रोड शो में उमड़ी भीड़

ट्रैफिक नियम कुछ इस तरह है
1. मातामठ की ओर से महानदी रिंग रोड पर आने वाले सभी वाहन नीचे बाली यात्रा मैदान में पार्किंग कर सकेंगे. केवल पास वाले वाहन बस डिपो की गली से होकर ऊपर बाली यात्रा मैदान में पार्क किए जा सकेंगे.
2. हावड़ा मोटर चौराहे और मणिसाहू चौक से आने वाले वाहन गिरनार होटल चौराहे से पुराने लॉ हॉस्टल चौक होकर महानदी रिंग रोड पहुंचकर नीचे बाली यात्रा मैदान में पार्क कर सकेंगे. पास के बिना कोई वाहन बीजू पटनायक चौक या चंडी चौक की ओर से बारबाटी स्टेडियम नहीं जा सकेगा. उन्हें नीचे बाली यात्रा मैदान में ही पार्किंग करनी होगी.
3. पुलिस ने फिर कहा कि लोगों और क्रिकेट के शौकीनों के लिए मैच के दिन का अनुभव आसान बनाने के लिए ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक कर्मचारियों का सख्ती से पालन करना जरूरी है.
Also Read This: ओडिशा के किसान छत्तीसगढ़ के व्यापारियों पर निर्भर; मक्का बेचने के लिए नहीं है कोई सरकारी मंडी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


