विक्रम मिश्र, लखनऊ. बीबीडी थाना क्षेत्र के सालारगंज इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर सूर्य प्रताप सिंह (45) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला लगभग 9 घंटे तक अपनी दो बेटियों के साथ उसी कमरे में मृतक के शव के पास बैठी रही. बाद में उसने खुद पुलिस को सूचना दी.

प्राथमिक जांच के अनुसार, रत्ना नाम की महिला पहले से विधवा है. पहले पति की मृत्यु के बाद वह सूर्य प्रताप सिंह के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. सूर्य एवरेडी कंपनी में काम करता था. जांच में यह बात भी सामने आई कि सूर्य ने धीरे-धीरे रत्ना की संपत्ति अपने नाम करा ली थी. इसके बाद वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी लगातार विवाद और प्रताड़ना से तंग आकर रत्ना ने घटना वाले दिन सूर्य पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें : नशे पर नकेल : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और तस्करों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी चढ़ा टीम के हत्थे

परिवारिक विवाद बढ़ने पर रत्ना ने पहले सूर्य को कमरे में पटक दिया. इसके बाद उसने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के समय उसकी दो बेटियां भी वहीं मौजूद थीं. हत्या के बाद रत्ना करीब 9 घंटे तक मृतक के शव के पास ही बैठी रही. दोपहर बाद उसने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद अन्य तथ्य सामने आएंगे. प्रारंभिक रूप से मामला घरेलू विवाद और प्रताड़ना से जुड़ा प्रतीत होता है.