झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के लक्ष्मी तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान दोस्त को बचाने उतरे 7वीं कक्षा के छात्र की डूबकर मौत हो गई। 14 वर्षीय युवराज (निवासी गुदरी मोहल्ला) अपने 11 साल के दोस्त शुभ के साथ विसर्जन करने गया था। पैर फिसलने से शुभ तालाब में गिरा, उसे बचाने के लिए युवराज भी पानी में कूद गया।
बेटे का शव देखकर मां हुई बेहोश
इसी दौरान वहां से गुजर रही एक महिला ने हिम्मत दिखाई और दुपट्टा डालकर शुभ को बाहर निकाला, लेकिन युवराज गहराई में चला गया। दो युवकों ने उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम पसरा है, मां बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई। झांसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मामा और भांजे की मौत
शुभ ने बताया कि उसके दोस्त युवराज ने अपने मंदिर मे भगवान गणेश की मूर्ति रखी थी। रविवार शाम इसी मूर्ति को विसर्जित करने के लिए युवराज और मैं लक्ष्मी तालाब पर गए। फिर हम तालाब में मूर्ति विसर्जित करने लगे। इसी दौरान मेरा पैर फिसल गया और मैं तालाब में छटपटाने लगा। तभी मुझे बचाने के लिए युवराज तालाब में कूद गया। हम दोनों डूबने लगे। तभी एक महिला आ गई और अपनी साड़ी पानी में फेंककर मुझे बचाया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


