रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दो लोगों की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र का है। जहां तीनों युवक बाइक में सवार होकर गुरुबक्शगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मुमताज (55) और सलीम (28) की मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: नशे पर नकेल : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और तस्करों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी चढ़ा टीम के हत्थे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल हुआ तीसरे युवक की हालत नाजुक है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों के मुताबिक, दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे और परिवार के काफी महत्वपूर्ण सदस्य माने जाते थे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें