Ketu Nakshatra Change: केतु हर 18 माह में अपनी राशि और नक्षत्र परिवर्तन करता है. केतु का नक्षत्र परिवर्तन इस बार नए साल में होने जा रहा है. केतु को ज्योतिष में आध्यात्मिकता, वैराग्य, गूढ़ विद्या का कारक माना जाता है. केतु को अचानक बदलाव और कभी-कभी भ्रम का भी कारक कहा जाता है.

केतु गोचर 2026 की बात करें तो, केतु वर्ष 2026 के अधिकांश समय तक सिंह राशि में ही रहेगा. केतु ग्रह 2026 में 25 जनवरी को पहली बार पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेगा. केतु गोचर के इस शुभ प्रभाव से, आइए जानते हैं कि 25 जनवरी, 2026 के बाद किन राशियों की किस्मत चमक सकती है.

Also Read This: TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का दावा- ‘बाबरी मस्जिद’ निर्माण के लिए अब तक 1.3 करोड़ का मिला दान ; लगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले केतु के नक्षत्र परिवर्तन से जीवन में बदलाव महसूस करेंगे. छात्रों के लिए समय अनुकुल रहने वाला है. परीक्षा में सफलता मिलेगी. अपने पार्टन को महत्व देंगे. लव लाइन बहुत अच्छी रहेगी. हालांकि, इस महीने आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत होगी.

Also Read This: गुरु मंत्र की ताकत जो ढाल की तरह करता है काम

तुला राशि

इस दौरान तुला राशि वालों की मानसिक स्थिति बेहतर रहेगी. पुरानी-पिछली बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे. इस अवधि में नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है. झगड़ों से दूर रहें. इसके अलावा, पुरानी प्रॉपर्टी या इन्वेस्टमेंट से अच्छा-खासा लाभ होगा. इसके साथ ही आध्यात्मिक कामों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी.

कुंभ राशि

केतु का यह गोचर कुंभ रा शि वालों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है. नए कारोबार की प्लान सफल रहेगी. फायदा भी धीरे-धीरे बढ़ेगा. नौकरीपेशा वालों के लिए पदोन्नति का समय है. उन्हें चिंता नहीं करनी पड़ेगी. सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा. इस दौरान कुंभ राशि वालों के रिश्तों में प्यार मजबूत होगा.

Also Read This: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन : 4 राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव …