Rajasthan News: लोकसभा में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर हुई चर्चा के दौरान आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए. उनका कहना था कि वंदे मातरम् पर चर्चा जरूरी है, लेकिन इस वक्त को देखकर यह भी लगता है कि पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश हो रही है.

गोवा नाइट क्लब के मालिक थाईलैंड भागे
बेनीवाल ने गोवा के अरपोरा में हुए रेस्तरां और नाइट क्लब अग्निकांड का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने बताया कि हादसे में 27 लोगों की मौत हुई, लेकिन इसके आरोपी सौरव और गौरव लूथरा इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए. उनके अनुसार सरकार उन्हें एयरपोर्ट पर रोक भी नहीं पाई. उन्होंने सवाल किया कि इतने बड़े हादसे के बाद भी आरोपी देश छोड़कर कैसे निकल गए और इसकी जिम्मेदारी किसकी है.
बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ सदन में राष्ट्रगीत पर भावुक बहस चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गंभीर अपराध के आरोपी खुले तौर पर देश से बाहर चले जाते हैं. उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कहा कि सरकार को साफ-साफ जवाब देना चाहिए.
वंदे मातरम् पर बेनीवाल का बयान
वंदे मातरम् के इतिहास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई किसी एक धर्म या समुदाय की नहीं थी. सभी धर्मों के लोग इस नारे के साथ खड़े थे. उनके अनुसार वंदे मातरम् का नारा इतना जोशीला था कि क्रांतिकारी बिना डर के फांसी पर चढ़ जाते थे. उन्होंने कहा कि भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन बार-बार के आक्रमणों ने देश को चोट पहुंचाई. इसके बावजूद लोगों के अंदर वंदे मातरम् के नारे से अद्भुत ऊर्जा पैदा होती थी.
पढ़ें ये खबरें
- यूपी में ठंड का कहर: श्रावस्ती से सीतापुर तक दिखेगा भयंकर कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
- SIR फॉर्म भरने का अंतिम दिन आज: अगर आपने अब-तक नहीं भरा, तो करना होगा ये काम…
- बस्तर ओलंपिक 2025 का आगाज : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल, महान बॉक्सर मैरी कॉम और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया होंगे विशेष आकर्षण
- National Morning News Brief: लोकसभा में SIR पर अमित शाह और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस; पीएम मोदी आज NDA सांसदों के साथ करेंगे डिनर; संसद सत्र बीच में छोड़कर राहुल गांधी जर्मनी के लिए भरेंगे उड़ान; कंगना रनौत बोलीं- मोदी जी EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं; ‘दीपावली’ यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल
- MP Morning News: इंदौर-आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, 31 दिसंबर तक फ्रीज होंगी विभागों की प्रशासनिक इकाइयां, IAS अफसरों के प्रमोशन की तैयारी, भोपाल में आज भी बिजली गुल रहेगी, 13 दिसबंर को नेशनल लोक अदालत


