Durg-Bhilai News Update : भिलाई। ऑनलाइन सट्टा के अवैध कारोबार में शामिल फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी शंकर नगर दुर्ग निवासी पवन तम्बूले को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इसके पूर्व इसके साथी टीकम बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


टीकम का मोबाइल चेक करने पर ही पवन के बारे में पुलिस को सुराग मिला था। उसके बाद से ही पवन फरार चल रहा था। टीकम व पवन दोनों मिलकर क्रिकेट सट्टे का काम करते थे। पवन ने ही आईडी पासवर्ड बनाकर पैसा कमाने की जानकारी टिकम को दी थी। टीकम को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के मैच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर पैसे का दांव लगाते समय पुलिस ने पकड़ा था। उसके बाद से ही पवन फरार चल रहा था।
शादी का दबाव बनाने पर रची थी हत्या की साजिश, प्रेमी निकला हत्यारा
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया। प्रेमिका उर्मिला द्वारा शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने 15 दिनों में हत्या की साजिश रची गई। इसके बाद आरोपी ने उर्मिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या की और शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को ग्राम पुरई में नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का पैरा से अधजला शव मिला। सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम), एफएसएल टीम डाग स्क्वाड़ एसीसीयू की टीम व थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक पर पहुंचे। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को चुनौती के रूप में लिया। मामले की जांच के लिए 6 टीमों गठित की गई। पतासाजी के दौरान जानकारी हुई कि सुपेला थाना में 8 दिसंबर को गौतम नगर निवासी उर्मिला निषाद की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुमशुदगी की सूचना देने वाले विजय बांधे से पूछताछ करने पर वह अपना बयान बार-बार बदल रहा था। इस पर उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह केटरिंग का काम करता है।
गुमशुदा उर्मिला भी उसके साथ पिछले 2-3 वर्ष से केटरिंग का काम कर रही थी। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद वह शादी के लिए दबाब बनाने लगी, जबकि वह खुद शादीशुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती थी। उर्मिला की वजह से उसके परिवारिक जीवन में तनाव रहने लगा और आर्थिक तंगी बनी रहती थी। उनमें पैसों के लेनदेन का विवाद भी होता था। आरोपी ने उर्मिला से पीछा छुड़ाने सुपेला हार्डवेयर लाइन में धारदार चापड खरीदा, मरपोटी पेट्रोल पंप से प्लास्टिक पानी की बोतल में पेट्रोल लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह उर्मिला के घर पहुंचा और पाटन में शादी पार्टी में काम पर जाना है कहकर बाइक पर साथ ले गया। उत्तई पहुंचकर मोमोज चाइनिज पकौड़ा पैक कराया फिर पुराई में सुनसान नहर के पास मैदान में ले गया। मोमोस खाने के दौरान मृतका उससे विवाद करने लगी। इस पर उसने अपने पास रखे चापड़ से उसके गले पर वार कर दिया। उसके जमीन पर गिरते ही उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना के अगले दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पत्रवार्ता में एएसपी अभिषेक झा, क्राइम डीएसपी एलेक्जेंडर किरो, उतई टीआई महेश ध्रुव उपस्थित थे।
किशोरी का शारीरिक शोषण, आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास
दुर्ग। किशोरी को बाला फुसलाकर अपने माथ भगाकर ले जाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को कोर्ट ने मजा सुबई है। अपर सह न्यायाधीश चतुर्व एफटीसी अनिष दुबे की कोर्ट ने आरोपी समीर अंसारी उर्फ अरगान को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा के 20 वर्ष सश्रम कारावास 1000 रुपए अर्थदंड और अर्थदंड न दे पाने पर 1 साल के अतिरिक्त सश्रम कारावास, भाग 366 तहत 3 वर्ष सत्रम कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रूप वर्षा किल्ल्लर ने पैरवी की थी। थाना पुरानी भिलाई निवासी प्राथों ने 10 मई 2024 को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसको दो लड़की व एक लड़का है। उसकी सोटी बेटी 15 वर्ष की है। मई को रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था। दूसरे दिन सुबह जब वह उठकर देखा तो उसकी छोटी बेटी पर पर नहीं थी। आसपास पता तलाश करने के बाद जब उसकी लड़की का कुछ पता नहीं कराई थी कि कोई उसकी छोटी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किशोरी को अपने साथ भगाकर अहमदनगर महाराष्ट्र ले गया है। इस पर पुलिम की टीम आमदनगर पहुंची और 24 मई की सीडब्लूसी टीम के सामने आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद किया और आरोप को गिरफ्तार किया था। आप किसी को अपने साथ बात फुसला कर शादी का प्रतीमन लेकर भाग ले गया था और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध का था।
जिम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
दुर्ग। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक जिम में आग लग गई। जिसमें संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। मनीष देवांगन के स्टेशन रोड पर सिंधी कॉलोनी फिटनेस सेंटर जिम पर आग लगने से तत्काल सूचना अग्निशमन कार्यालय को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही अग्निशमन के 2 दमकल टीम को मौके पर पहुँचकर तीसरे मंजिल में चढ़कर आग लगे को पानी से नियंत्रण किया।
वहीं, आग तीसरे मंजिल में होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और आग को अन्य स्थानों पर बढ़ने से रोक लिया गया। जिसमें जिम में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



