मुक्तेश्वर। उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर्यटकों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बच्ची समेत दो लोगों की मौत
बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों ने देर रात 11:46 बजे घटना के संबंध में 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद घायल यात्रियों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया।
READ MORE: नैनीताल में सरस्वती शिशु मंदिर में लगी आग, प्रिंसिपल फंसे, स्कूल का ऊपरी हिस्सा हुआ राख
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्षी (12) पुत्री विकास, दोनों निवासी शिवपुरी सेक्टर-9 न्यू विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है। सभी पर्यटक मुक्तेश्वर घूमने आए थे और रात में गाजियाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



