अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. इलिया थाना क्षेत्र स्थित रोहाखी गांव में मंगलवार रात एक लड़की की बिदाई के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान अचानक गोली चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार आधी रात को लड़की की विदाई हो रही थी. इसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो विवाद में बदल गई. विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. गोली चलने की सूचना मिलते ही इलिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गोली चलने की पुष्टि की और एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : ‘वो मेरी बड़ी बेटी के साथ…’, लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, महिला ने बताया क्यों किया मर्डर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंभू गुप्ता के रूप में हुई है, जो शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और एक खाली खोखा बरामद किया है. पुलिस शंभू गुप्ता के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. इलिया थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



