देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर करारा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस सरकार में स्थानीय महापुरुषों के नाम पर नई स्थानीय छात्रवृत्ति योजनाएं प्रांरभ किया गया था, जिसे भाजपा की सरकार ने बंद करने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- दुल्हनिया की विदाई के बीच ठांय-ठांय : मामूली सी बात को लेकर हो गया विवाद, एक पक्ष ने चला दी गोली, फिर जो हुआ…

हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, हमारी सरकार ने शिक्षा विभाग में मौजूद समस्त बैकलॉग को न केवल समाप्त किया, बल्कि 600 अतिरिक्त पदों को भी भरा, ताकि विभाग के अन्य सभी क्षेत्रों में लंबित बैकलॉग को पूरी तरह समाप्त किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- ‘वो मेरी बड़ी बेटी के साथ…’, लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, महिला ने बताया क्यों किया मर्डर

आगे उन्होंने कहा, छात्रवृत्ति के मामलों में हमने दलित वर्ग के स्थानीय महापुरुषों के नाम पर नई स्थानीय छात्रवृत्ति योजनाएं प्रारंभ की थीं, जिन्हें बाद में उनकी सरकार ने बंद कर दिया. इसके साथ ही, हमारी सरकार ने कन्याओं के लिए तीन प्रकार की कन्याधन योजनाएँ भी प्रारंभ कीं!