उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ी खबर सामने आई है। जहां ढाना हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में घायल जवान को हवाई पट्टी से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान एक अन्य ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि कोई जानहानि नहीं हुई है। पायलट बाल-बाल बच गया और पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है।

सागर के ढाना हवाई पट्टी पर बुधवार को एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया। चार्म्स एविएशन अकेडमी सेंटर में एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया। रनवे के पास विमान गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बड़ा नुकसान होने से टल गया। बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर

ये ट्रेनी विमान हुआ क्रैश

सड़क हादसे में चार जवानों की हुई थी मौत

जिस समय यह हादसा हुआ, उसी दौरान एक घायल जवान को एयर एबुलेंस के जरिए एयरलिफ्ट किया जा रहा था। आपको बता दें कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड की टीम ड्यूटी कर लौट रही थी। इस दौरान सागर जिले के बांदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाइवे 44 पर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस का वाहन एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें: सीएम ने सागर सड़क हादसे पर जताया दुख: मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दी श्रद्धांजलि, मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की हुई थी मौत

घायल को एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

इस भीषण दुर्घटना में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि जवान राजीव चौहान घायल हो गए थे। घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सागर के ढाना हवाई पट्टी से एयरलिफ्ट किया गया। जवान को एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H